डिप्टी सीएम बोले, सरकार बनने पर लागू होगी समान नागरिक सन्हिता
बाराबंकी। जिनको मुख्तार अंसारी की कब्र पर फातिया पढ़ने का मौका मिला उन्हें राम मंदिर जाने का मौका नहीं मिला ऐसे तुष्टिकरण करने वाले लोगों से होशियार रहे और भाजपा को जिताकर तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएं। महादेवा ऑडिटोरियम में आए प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत के समर्थन में आयोजित सभा में उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि सपा बसपा कांग्रेस के लोग पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर पर भी पुष्पांजलि देने नहीं गए ऐसे लोग केवल वर्ग विशेष का वोट हथियाना के लिए काम कर रहे है ।देश के प्रधानमंत्री ने विश्व में भारत का मान बढ़ाया है ।जब देश के सैनिक अभिनंदन को पाकिस्तान में रोक लिया तो मोदी की ही देन थी कि वह सकुशल भारत वापस आया। इस बार सरकार बनी तो समान नागरिक सन्हिता भी लागू होगी व पाक अधिकृत कश्मीर भी हमारा होगा। सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ पर 370 वोट बढ़ाएं जिससे मोदी का सपना साकार हो सके। उन्होने कहा कि सपा सरकार में गुंडागर्दी चरम पर थी। जब भाजपा की सरकार आई तो गुंडागर्दी खत्म अपने आप हो गई। लोगों की जमीनों पर से कब्जा हट गया ।पहले नारा था जिस गाड़ी में सपा का झंडा ,उसे गाड़ी में बैठा गुंडा लेकिन अब गुंडे या तो प्रदेश छोड़कर भाग गए या तो ऊपर चले गए है।
उन्होंने कहा कि महादेव में 70 करोड़ की योजना स्वीकृत हुई है इसका तेजी से विकास होगा लेकिन यह यहीं खत्म नहीं होगा ।अभी तो अभी तो यह झांकी है पूरी पिक्चर बाकी है। विपक्षी जिहाद के नाम पर वोट मांगते हैं ,पाकिस्तान के नाम पर मांगते हैं लेकिन देश अब राष्ट्र और राम के नाम पर वोट करता है ।विपक्षी दलों की एक भी नहीं चलेगी। सभी लोग भ्रष्टाचार में डूबे हैं। जब देश में चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बनता है पिछड़े का बेटा प्रधानमंत्री बनता है तब कांग्रेस को हजम नहीं होता जो। मोदी ने आत्मनिर्भर भारत बनाया है सुरक्षित भारत बनाया है ।धारा 370 हटाकर भारत के मुकुट को सजाने का काम किया है ।आप सभी आशीर्वाद बाराबंकी जिले का विकास देश और प्रदेश की सरकार निरंतर करेगी
जनसभा को भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत, सांसद उपेंद्र सिंह रावत, पूर्व विधायक शरद अवस्थी,एमएलसी अंगद सिंह,जिला प्रभारी एमएलसी अवनीश पटेल,जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य, पूर्व चेयरमैन बद्री विशाल त्रिपाठी ,पूर्व प्रत्याशी रामसजीवन वर्मा,सहित कई नेताओं ने संबोधित किया।