महरुआ। दहेज में कार नहीं देने पर शादी के 10 दिन बाद विवाहिता की पिटाई कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने पति, ससुर, बहनोई समेत सात के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट, धमकी का केस दर्ज किया है। रानीपुर कुड़वार गांव के बेचू ने गत 28 अप्रैल को बेटी अर्चना की शादी अयोध्या जिले के तारुन के सराय सागर गांव के मंशाराम के पुत्र मुकेश से की थी।
दहेज में नकद, घड़ी, अंगूठी, चेन, कूलर, फ्रिज व अन्य घरेलू सामान दिया था। बेटी ससुराल पहुंची कि दूसरे दिन परिवार के लोग मारपीट करने लगे। दहेज में कार और नकद रुपये की मांग करने लगे। गत आठ मई को मारपीट का घर से निकाल दिया। थानाध्यक्ष विजय कुमार सोनी ने बताया कि अर्चना की तहरीर पर पति मुकेश, देवर उमेश, ससुर मंशाराम, ननद सुनीता व प्रतिभा, बहनोई हृदय राम, सास सावित्री के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित अन्य धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।