सीतापुर। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान सोमवार को सुबह सात बजे से शुरू हुआ। सीतापुर में तीन लोक सभा क्षेत्रों सीतापुर, मिश्रिख, धौरहरा आंशिक के लिए मतदान जारी है।
सुबह छह बजे सभी मतदेय स्थलों में माक पोल हुआ। उसके बाद सात बजे से मतदान प्रक्रिया विधिवत शुरू हुई। मौसम ने भी साथ दिया सुबह हवा और बदली के कारण गर्मी का प्रभाव कम रहा। उत्साही मतदाता सुबह से ही बूथों पर पहुंचने लगे थे। कहीं कम कहीं ज्यादा भीड़ रही।
हालांकि शहर के कजियारा व इस्माइलपुर बूथ पर वोट डालने को लेकर मतदाताओं व पुलिसकर्मियों में तीखी बहसबाजी हुई। पुलिस ने इस दौरान लोगों पर लाठीचार्ज भी किया, पांच लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली लाया गया है। हालांकि कुछ देर बाद में स्थिति सामान्य हो गई।
ग्रामीण क्षेत्र के बरईजलालपुर मतदान केंद्र में बिजली न आने के कारण मतदान में दिक्कत हुई। उत्सही मतदाताओं व अच्छे मौसम के चलते सुबह नौ बजे तक 14 प्रतिशत वोट पड़े। विधानसभावार महोली 13.95, सीतापुर 12.68, हरगांव 13.47,लहरपुर 13.33, बिसवा 14.63, सेवता 15.65, महमूदाबाद 15.55 मिश्रिख 13.79 रहा। अधिकारियों ने भी बूथों का निरीक्षण किया।