कमिश्नर रोशन जैकब और आईजी तरुण गाबा ने सदर क्षेत्र के मतदान स्थलों का निरीक्षण किया
पोलिंग बूथों पर बहिष्कार पर मचा हड़कंप
उन्नाव। उन्नाव लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से वोटिंग चल रही है. वोटर मतदान में उत्साहित नजर आ रहे हैं. गर्मी ज्यादा होने की वजह से काफी मतदाता सुबह ही वोट डालने के लिए पहुंच गए। इस सीट पर कुल 23,41,740 वोटर हैं। कुल 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। भाजपा से साक्षी महाराज, सपा से अन्नू टंडन और बसपा से अशोक पांडेय बसपा चुनाव लड़ रहे हैं। सुबह 9 बजे तक 11.85 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के दौरान कमिश्नर रोशन जैकब और आईजी तरुण गाबा सदर क्षेत्र के मतदान स्थलों का निरीक्षण किया। समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी अनु टंडन ने राजा शंकर सहाय इंटर कॉलेज में मतदान किया। इस दौरान बातचीत में कहा कि लोग घर से बाहर निकलें,बच्चों के भविष्य और देश के लिए और बदलाव के लिए मतदान करें। वहीं लोकसभा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी साक्षी महाराज ने उन्नाव के गदन खेड़ा में स्थित पोलिंग बूथ पर अपना मतदान किया।
लोकसभा चुनाव को लेकर सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही। लोग अपने-अपने घरों से निकल कर वोट डालने के लिए जा रहे हैँ। उन्नाव में युवाओं और बुजुर्गों में मतदान को लेकर भरी जोश देखने को मिला। लोकतंत्र का महापर्व सोमवार को सुबह सात बजे से शुरू हो गया। जहां अधिकारी जनपद के थानाक्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा कर रहे हैं। सुबह सात बजे से मतदान केन्द्रों पर वोट डालने के लिये मतदाताओं की कतारें लगी रही। वहीं युवा और बुजुर्ग मतदान करने के लिये खासे उत्साहित दिखे।
सोमवार सुबह सात बजे से ही मतदताओं की लंबी कतारें मतदान केंद्र के बाहर लगी रहीं। जनपद में 2498 बूथों पर मतदान जारी है। जनपद में आज 23 लाख से अधिक मतदाता अपने वोट का प्रयोग कर एक मजबूत सरकार बनाने का संकल्प ले रहे हैं। हालांकि शहरी क्षेत्र की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान के लिये सुबह से ही लाइनें देखने को मिल रहीं हैं रही। इस बार हुये मतदान में मतदाता जोरशोर से मतदान का हिस्सा बनने के लिये तैयार हैं।
उन्नाव में मतदाता केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी उन्नाव में कमिश्नर रोशन जैकब और आईजी तरुण गाबा सदर क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे।
पोलिंग बूथों पर बहिष्कार पर मचा हड़कंप उन्नाव में 4 पोलिंग बूथों पर बहिष्कार
हसनगंज तहसील के – रुदवारा पोलिंग बूथ, बारा बुजुर्ग पोलिंग बूथ, सेमरा पोलिंग बूथ व बांगरमऊ तहसील क्षेत्र के राबड़ी पोलिंग बूथ पर बहिष्कार हुआ है। घंटो मतदान का बहिष्कार, अफसरो की प्लानिंग फेल दिखाई दी जिसका मतदान प्रतिशत पर काफी प्रभाव पड़ने क़ी उम्मीद दिखाई दी। वही प्रशासन के लोग सभी को समझाने के प्रयास मे जुटे हैँ। उन्नाव के रुदवारा गांव पोल्ट्री फार्म को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया जिसके कारण साढ़े 3 घंटे बाद भी एक भी वोट गांव के मतदान स्थल पर नहीं पड़ा। बताया गया कि मक्खियों के आतंक की वजह से ग्रामीणों में काफ़ी नाराजगी हैँ सोहरामऊ पुलिस थानाध्यक्ष कमल दुबे, राजस्व अधिकारी ग्रामीणों को समझाने का कर रहे प्रयास।