![](https://nishpakshpratidin.com/wp-content/uploads/2024/05/fda353bb-8615-4084-807e-dbf9b49c4a08-780x470.jpg)
राहुल गांधी को कोचिंग की आवश्यकता..संजय राय
पीएम मोदी की रैली 17 मई को
बाराबंकी। भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते प्रदेश महामंत्री व क्षेत्रीय प्रभारी संजय राय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की रैली का आमंत्रण देने के लिए भाजपा कार्यकर्ता घर घर संपर्क करेंगे।पीएम मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह है। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अभी कोचिंग की आवश्यकता है,क्योंकि उनमें राजनैतिक समझ की कमी है। प्रदेश के गत तीन चरणों में मतदान प्रतिशत घटने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा के समर्थक नरेंद्र मोदी को पूरे जोश के साथ तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए मतदान कर रहे हैं।मगर विपक्ष अपने वोटरों को भरोसा दिलाने में नाकाम साबित हो रहा है।
इसी कारण विपक्ष के समर्थकों में वोट देने का उत्साह नजर नहीं आ रहा है,जिसके चलते मतदान प्रतिशत में गिरावट आई।कहा भाजपा की प्रत्येक सीट पर प्रधानमंत्री मोदी ही लड़ रहे हैं और देश की जनता का हर वोट प्रधानमंत्री के लिए है।उन्होंने कहा कि जिले में पीएम की रैली में सभी विधानसभाओं से समर्थकों का सैलाब उमड़ेगा।केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर कहा कि उनके चुनाव प्रचार करने से भाजपा की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।कहा कि दिल्ली की जनता सभी सात सीटों पर भाजपा को जिताकर केजरीवाल को मुंहतोड़ जवाब देगी।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य,राज्य मंत्री सतीश शर्मा, रैली के जिला प्रभारी बसंत त्यागी, एमएलसी व जिला प्रभारी अवनीश पटेल,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर श्वेता सिंह,मीडिया प्रभारी विजय आनंद बाजपेई,संदीप गुप्ता,गुरुशरण लोधी मौजूद रहे।
पीएम की रैली अब 17 मई को
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 15 मई को होने वाली रैली अब 17 मई को होगी।उक्त जानकारी देते हुए रैली के जिला प्रभारी एवम प्रदेश मंत्री बसंत त्यागी ने बताया कि रैली 17 मई को सुबह साढ़े आठ बजे से होगी।