नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ के बाद फवाद चौधरी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की तारीफ की है। पाकिस्तान के पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने अपने एक्स हैंडल पर कहा,”मोदी जी एक और लड़ाई हार गए केजरीवाल रिहा हो गए। उदारवादी भारत के लिए अच्छी खबर है।”
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सीएम को दी अंतरिम जमानत
बता दें कि शराब घोटाला केस में तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (10 मई) को अंतरिम जमानत दे दी थी। उन्होंने 1 जून तक अंतरिम जमानत दे दी है।
फवाद ने बढ़ाई थी राहुल गांधी की टेंशन
इससे पहले राहुल गांधी की तारीफ करते हुए पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के नेता ने कहा कि राहुल गांधी अपने परदादा जवाहरलाल की तरह ही समाजवादी हैं, विभाजन के 75 साल बाद भी भारत और पाक की समस्याएं एक जैसी हैं। फवाद चौधरी के इस बयान को लेकर भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। भाजपा नेताओं ने सवाल उठाया कि कांग्रेस यह बताए कि उनकी पार्टी और पाकिस्तान के बीच क्या संबंध है।
भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा,”पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने हाल ही में वही कहा जो विपक्ष भारत में कहता है, यानी भारत में बीजेपी की सरकार नहीं आनी चाहिए, पीएम मोदी को हारना चाहिए। मैं सभी से अनुरोध है कि वे जाएं और फवाद चौधरी का पोस्ट देखें। कांग्रेस को सरहद पार से मोहब्बत का पैगाम मिल रहा है।”