जोधपुर । शहर के उम्मेद अस्पताल में कार्यरत महिला नर्सिंग कर्मचारी से 2.40 लाख की ठगी किए जाने का प्रकरण खांडाफलसा थाने में दर्ज हुआ है। ठगी करने वाले शख्स ने खुद को नोएडा क्राइम ब्रांच से बोलना बताया और बेटी के रेप और मर्डर केस में फंसने की धमकी देकर रुपये ऐंठ लिए। सकपकाई नर्सिंग कर्मी ने आननफानन में रकम को ट्रांसफर कर दिया। बाद में पता लगा कि बेटी तो सकुशल है। इस बारे में अब खांडाफलसा पुलिस जांच में जुटी है। रुपये होल्ड या रिफंड कराने के जतन किए जा रहे है।
जीवणराम का कुआं नागौरी गेट के अंदर रहने वाली ललिता सोलंकी पत्नी कन्हैयालाल उम्मेद अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ में कार्यरत है। वह सात मई की सुबह अपनी ड्यूटी पर थी तब उसके मोबाइल पर एक वाटसअप कॉल आया कि उसके बेटी रेप और मर्डर केस में फंस गई है। इसके लिए चार लाख रूपए देनेे होंगे। इसके लिए शातिर ने मो.शम्स अराफत खां के खाते में रुपये ट्रांसफर करने को कहा।
झांसे में ललिता सोलंकी ने अपने स्टाफ की मदद से पांच अलग अलग खातों से 2.40 लाख रुपये शातिरों के खाते मेें ट्रांसफर कर डाले। बदमाशों ने उसे नोएडा क्राइम ब्रांच से बोलना बताया। मगर रुपये ट्रांसफर करने के बाद ललिता सोलंकी ने अपनी बेटी से बात की तो पता लगा कि वह सकुशल है और उसके साथ फ्रॉड किया गया है। मामले में खांडाफलसा पुलिस ने धोखाधड़ी में प्रकरण दर्ज किया है। अग्रिम जांच जारी है।