अररिया । अररिया की कुर्साकांटा थाना पुलिस ने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और भड़काऊ पोस्ट करने वाले इंस्टाग्राम फॉलोअर 23 वर्षीय मो.मासूम और 21 वर्षीय मो. मुश्ताक को गिरफ्तार किया है।
सोशल मीडिया पर भड़काऊ और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले पोस्ट की जानकारी मिलने के बाद एसपी अमित रंजन एक्शन में आए और कुर्साकांटा थाना पुलिस और डीआईयू टीम की एक विशेष टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों युवक को गिरफ्तार करवाया।
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करने के बाद उनके पास से उस एंड्रॉयड फोन को भी जब्त किया गया,जिसके माध्यम से पोस्ट की गई थी।पुलिस ने कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के मरातीपुर के रहने वाले मो.मंसूर के 23 वर्षीय पुत्र मो.मासूम और डहुआबाड़ी गांव के मो.मुस्फाक के 21 वर्षीय पुत्र मो.इस्तियाक को गिरफ्तार किया।दोनों के खिलाफ कुर्साकांटा थाना में पुलिस के द्वारा कांड दर्ज किया गया है।
कुर्साकांटा थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि इंस्टाग्राम पर सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने वाले पोस्ट की जानकारी मिलने के बाद एसपी के निर्देश पर दोनों के अकाउंट को खंगाला गया।उन्होंने बताया कि सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने की नियत से धर्म विशेह के धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला पोस्ट किया गया था।तुरंत ही कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया।