पंजाब नेशनल बैंक पिछले तीन साल से निष्क्रिय खातों को करेगा बंद

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने पिछले तीन साल से निष्क्रिय बचत खातों को बंद करने का फैसला लिया है। बैंक ने यह फैसला खातों को दुरुपयोग से बचाने के लिए लिया है, जिसकी 30 अप्रैल, 2024 गणना की जाएगी।

दरअसल, पंजाब नेशनल बैंक के हजारों खातों में पिछले 3 वर्षों से ग्राहक की ओर से कोई परिचालन नहीं किया जा रहा है तथा इन अकाउंट में कोई बैलेंस नहीं है। बैंक ने कहा कि पिछले तीन साल से 30 अप्रैल तक परिचालन न किये जाने वाले खाते एक माह के बाद बिना किसी अन्य सूचना के बंद कर दिए जाएंगे। बैंक ने कहा है कि आयकर विभाग, कोर्ट के आदेश, वैधानिक प्राधिकरण, डीमैट खाते से जुड़े, सक्रिय स्थायी निर्देश वाले लॉकर, 25 साल से कम उम्र के छात्रों के खाते, पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेबीवाई या एसएसवाई जैसी अन्य सरकारी योजनाओं के लिए खुलाए गए खाते फ्रीज किये गए खातों को बंद नहीं किया जाएगा। बैंक ने किसी भी समस्या और समाधान के लिए अपनी शाखा से संपर्क करने को कहा है।

Related Articles

Back to top button