नेहा शर्माखण्ड विकास अधिकारी देवा ने किया पत्रकारों का सम्मान
देवा, बाराबंकी। कम्पोजिट विद्यालय धौरमऊ में मंगलवार को कलमकारों का भी सम्मान खण्ड विकास अधिकारी नेहा शर्मा ने किया। सम्मान समारोह में बोलती हुई नेहा शर्मा ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होते हैं। यह लोग जो भी लिखते हैं उनको पूरा समाज पढ़ता है और सच मानता है। उन्होने आगे कहा कि पत्रकार निर्भीक होकर अपनी लेखनी चलायें और समाज में जो बुराईयां हो उनको उजागर करने में कतई पीछे न रहें। साथ ही में जो लोग अच्छा काम कर रहे हैं उनकी अच्छाईयां भी समाज के सामने लाने में पीछे न रहें। क्योंकि तस्वीर के दो पहलू होते हैं अधिकांष पत्रकार तस्वीर का एक पहलू दिखाता है जबकि दूसरा पहलू दिखाने में वह पीछे रहता है। मेरी पत्रकारों से अपील है कि बिना किसी डर और भय के ईमानदारी से अपना काम करें। ईमानदारी से किये हुए काम में अड़चने तो आती हैं लेकिन जीत हमेषा ईमानदारी और सच्चाई की होती है। खण्ड विकास अधिकारी ने आगे कहा कि आज सोषल मीडिया का जमाना है लेकिन पूरा समाज प्रिंट मीडिया पर ज्यादा भरोसा जताता है। जो भी प्रिंट मीडिया में प्रकाषित होकर आता है उसको समाज हमेषा सही मानता है। इसलिए कोई भी खबर प्रकाषित करने से पहले उसकी पूरी तह तक जायें और सच्चाई जानने के बाद ही उक्त खबर को प्रकाषित करें। खण्ड विकास अधिकारी ने ग्रामीण पत्रकार एषोसिएषन के जिलाध्यक्ष संतोष षुक्ला, पत्रकार मुकेष मिश्रा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर खण्ड षिक्षा अधिकारी देवा राम नारायन यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी जुगुल किषोर सहित काफी संख्या में षिक्षक और ब्लाक कर्मी मौजूद रहे।