नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। 31 मार्च, 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में मुनाफा 55 फीसदी बढ़कर 2,247 करोड़ रुपये रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की (जनवरी-मार्च) चौथी तिमाही में बैंक को 1,447 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
इंडियन बैंक के मुताबिक जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 16,887 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 14,238 करोड़ रुपये थी। बैंक ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) नौ फीसदी बढ़कर 6,015 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में 5,508 करोड़ रुपये थी।
बैंक को पूरे वित्त वर्ष 2023-24 का शुद्ध लाभ पिछले 53 फीसदी बढ़कर 8,063 करोड़ रुपये हो गया है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में 5,282 करोड़ रुपये था। इसके अलावा बैंक का कुल आय भी बढ़कर 63,482 करोड़ रुपये हो गई है, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 52,085 करोड़ रुपये रही थी।