कोठी। थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव में 10 परमिट आड़ में आधा दर्जन से अधिक अतिरिक्त प्रतिबंधित सागौन पेड़ ठेकेदार काटकर उठा ले गया। सोमवार इसकी सूचना पर विभागीय अधिकारी जांच के बजाय मामले को सुलटाने में जुटे रहे। वह शाम तक उसके विरुद्ध कार्रवाई नहीं की। ठेकेदार के हौसले बुलंद है। वह आए दिन क्षेत्र में प्रतिबंधित पेड़ों की कटान करता है। जिसमे पुलिस की मिलीभगत रहती है।
कोठी थाना क्षेत्र के हैदरगढ़ बाराबंकी मार्ग स्थित मदारपुर गांव को जाने वाले खड़ंजा मार्ग के किनारे करीब डेढ़ दर्जन से अधिक प्रतिबंधित सगौन के पेड़ लगे थे। बीते दिन विभागीय अधिकारियों द्वारा 10 सागौन के पेड़ का परमिट जारी किया गया। लेकिन क्षेत्रीय ठेकेदार इसी आड़ में करीब आधा दर्जन से अधिक अतिरिक्त पेड़ काटकर गिरा दिया। यानि उसने 16 वृक्ष काटकर लकड़ी बिक्री कर दिया। चोरी से काटे गए छह अतिरिक्त पेड़ों साक्ष्य छुपाने को उनके ठूठ मिट्टी में दबा दिया। सोमवार समाजसेवी व पर्यावरण प्रेमियों ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की। तब वन विभाग के कर्मचारी सक्रिय तो हुए लेकिन देर शाम तक वह ठेकेदार से ही मिलकर मामवे उलटाने में जुटे रहे। वह सरकारी राजसअपनी जेब भरने में तुले रहे। डिप्टी डेंजर वीर भगत का कहना है कि 10 पेड़ों का परमिट जारी हुआ था। इससे अधिक अगर काटे गए तो ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई होगी। उधर, चुनाव आचार संहिता लागू में प्रतिबंध पेड़ों की कटान पर पर्यावरण प्रेमी व समाजसेवियों में चर्चाएं हैं।