शिमला। हिमाचल प्रदेश में लाहौल-स्पीति और बड़सर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस ने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। लाहौल-स्पीति से अनुराधा राणा और बड़सर से सुभाष चंद को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। बीती रात कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर उम्मीदवारों की सूची जारी हुई है।
अनुराधा राणा वर्तमान में लाहौल-स्पीति जिला परिषद की अध्यक्ष हैं। वहीं सुभाष चंद भी जिला परिषद सदस्य रह चुके हैं और वर्तमान में जिला कांग्रेस के कोषाध्यक्ष हैं। कांग्रेस ने दोनों सीटों पर उम्मीदवारों के चयन में पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं को प्रमुखता दी है। दोनों उम्मीदवार कांग्रेस से ग्रास रूट से जुड़े हैं। लाहौल-स्पीति में कांग्रेस की अनुराधा राणा का मुकाबला भाजपा के रवि ठाकुर से होगा। इसी तरह बड़सर में कांग्रेस के सुभाष चंद की टक्कर भाजपा के इंद्रद्रत लखनपाल होगी।
रवि ठाकुर और इंदद्रत लखनपाल 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर चुनाव जीत कर विधायक बने थे। कांग्रेस की ओर से अब धर्मशाला सीट पर उम्मीदवार घोषित किया जाना बाकी है।
दूसरी तरफ भाजपा सभी छह सीटों पर अपने उम्मीदवार पहले ही घोषित कर चुकी है। बता दें कि कांग्रेस के छह विधायकों को अयोग्य ठहराने के बाद इन सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं।
प्रदेश में मंगलवार से शुरू होगा नामांकन का दौर
प्रदेश में पहली जून को होने वाले लोकसभा चुनाव और विधानसभा उप चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। ऐसे में दोनों प्रमुख दलों भाजपा व कांग्रेस के नेता लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। मतदान में अब एक महीने से भी कम समय रह गया है। निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव को लेकर सात मई को अधिसूचना जारी की जाएगी और इसी दिन से नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू होगी जो 14 मई तक चलेगी। अगले दिन 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी और इच्छुक उम्मीदवार 17 मई तक नाम वापिस ले सकेंगे।