वर्तमान में मोहनगंज क्षेत्र कोतवाली पुलिस के दीवान व सिपाहियों के लिए अवैध वसूली का गढ़ बन गया हे।अवैध खनन से लेकर लकड़ी कटान,मारपीट की घटनाओं से लेकर, जमीनी मामलों व घर से भागी लड़कियों के मामले तक में मोहनगंज के दीवान सिपाही पक्ष विपक्ष दोनों से जमकर धन उगाही कर रहे हैं।
1- मटेरवा रमई मार्ग पर छवइय्या गांव स्थित व धन का पुरवा देवकली,पूरे दिक्खतन मे रात्रि में हो रहे अवैध खनन मामले में दीवान रूपेश मौर्या द्वारा 4-4 हजार रुपए प्रति रात्रि की धनउगाही।
2- मोहनगंज से जगदीशपुर मार्ग पर ब्लाक प्रमुख तिलोई के नवनिर्मिणाधीन भवन के पहले बने मकान में दो दिन पहले एक मुस्लिम युवक हिंदू लड़की को लाकर रंगरेलियां मना रहा था।स्थानीय कुछ लोगो की शिकायत पर पहुंचे दीवान रूपेश मौर्या व सिपाही कमलकांत यादव ने दोनों को मकान के अंदर रंगे हाथ पकड़ लिया।उसके बाद मकान मालिक के भांजे के जरिए हिंदू लड़की से रंगरेलियां मना रहे आरोपी मुस्लिम युवक से एक लाख की डिमांड के बाद 25 हजार रूपए की वसूली।
3- क्षेत्र से मुस्लिम युवक बरगलाकर 7 वीं क्लास की छात्रा को लेकर हुआ फरार शिकायकर्ता की मां से हल्का दीवान अनिल सिंह द्वारा 7 हजार की वसूली।,
यह तो महज बानगी भर मामले में हैं। वर्तमान में कोतवाली के हल्का नंबर 4 का एक दीवान व एक सिपाही,हल्का नंबर 1 के एक दीवान का मुंह इस कदर पैसे के लिए फैला है कि यह तीनों रात दिन सिर्फ पैसे वाले ही मामले ढूंढ़ते नजर आते हैं तीनों पुलिस कर्मी क्षेत्र में पुलिस की छवि को जमकर धूमिल कर रहे हैं।