खतौनी से नाम गायब होने पर बेटियों ने लगाई न्याय की गुहार
पीलीभीत। जनपद की तहसील बीसलपुर क्षेत्र से सटेगांव कस्बा पट्टी मैं स्थित गाटा संख्या 196 स्थित खैडा मोहल्ला निबासी शमसादी बेगम पत्नी शमीउलला मँसूरी के नाम की भूमि दर्ज है जो उनके मां बाप के द्वारा उन्हें दी गई थी।कुछ समय पूर्व इसी खेत पर बारात घर बनाने के लिए नगर निवासी एक रसूखदार के हाथ लिखित एग्रीमेंट कर दिया गया इसकी जानकारी होते ही बहनों ने भाइयों से अपना हिस्सा मांगना शुरू किया तो भाइयों ने बहनों को गाली गलौज कर हिस्सा न देने की बात कह कर भगा दिया बताते हैं कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जारी आदेश के अनुसार मां-बाप की संपत्ति में बेटे बेटियो को बराबर की हिस्सेदार कहा गया है एवं पति की संपत्ति में पत्नी को बराबर रखा गया है शमशादी बेगम की बडी बेटी द्वारा भाइयों एवं मां के ऊपर न्यायालय में यह आरोप लगाया गया है की बहनों से धोखाधड़ी कर भाइयों ने जमीन को अपने नाम बतौर गिफ्ट रूप में यह कह कर लिखा लिया की जमीन की बिक्री कर रहे हैं और तुम सबको भाइयों के बराबर हिस्सा दिया जाएगा कुछ माह बाद बार-बार बहनों द्वारा हिस्सा मांगने पर भाइयों द्वारा बहनों से अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया बहनों में सबसे बड़ी बहन शँमा बी के द्वारा न्यायालय में आरोप लगाया गया की भाइयों की नियत जमीन के मामले में ठीक नहीं है धोखाधड़ी कर वसीयत से बहनों के नाम गायब किये गए हैं एवं मोटी रकम लेकर नगर बीसलपुर निवासी बिल्डर अँकित खडैलबाल को जमीन का एग्रीमेंट कर दिया गया है बुधवार को न्यायालय में मुकदमा दाखिल होते ही भाइयों में खलबली मच गई है बहनों के द्वारा मां-बाप की संपत्ति में हिस्सा मांगने का यह मामला तहसील क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है l