रामनगर चेयरमैन और अधिषाषी अधिकारी ने किया पौधरोपण
सूरतगंज बाराबंकी। मेरा आंगन मेरी हरियाली अभियान के तत्त्वाधान में शनिवार को रामनगर नगर पंचायत के चैयरमैन रामशरण पाठक व नगर के अधिशाषी अधिकारी अशोक कुमार खरवार की अगुवाई में पौधारोपण किया गया। पौधारोपण के दौरान चेयरमैन संघ बाराबंकी जिलाध्यक्ष रामशरण पाठक ने कहा कि पौधे और पुत्र समान होते हैं पौधे लगाना ही बड़ी बात नहीं है उन्हें संरक्षित करना भी हमारी और आपकी जिम्मेदारी है। आगे श्री पाठक ने कहा कि हम लोग अधिक से अधिक पौधे लगाकर देश की समृद्धि का हिस्सा बन सकते हैं। अभियान में पाकड़, पीपल और जामुन जैसे अनेकों किस्म के पौधे रोपित किए गए। आज नगर पंचायत रामनगर श्मशान घाट स्थित पार्क में नगर पंचायत रामनगर चेयरमैन राम शरण पाठक अधिकारी अशोक कुमार खरवार पूर्व सभासद दया शंकर कर तिवारी पूर्व सभासद पवन कुमार ओझा “पिंकू“ के द्वारा दर्जनों बेल पाकर पीपल आम जामुन अशोक आदि अनेक प्रकार के वृक्षों को लगाकर हरियाली पेड़ पौधों के संवर्धन हेतु नगर वासियों को प्रेरित किया गया। इस दौरान पूर्व सभासद पवन ओझा, पूर्व सभासद दयाशंकर तिवारी, नगर के लिपिक रामकरण शर्मा, संजय कुमार शुक्ला, बंटी ओझा, दीपक कुमार ओझा, गुफरान अहमद, सत्यम सिंह, सुहेल अहमद, रामभवन चतुर्वेदी, राधाकांत तिवारी, कृष्ण कुमार मिश्रा, प्रभात शुक्ला, लिपिक रामकरण शर्मा संजय कुमार शुक्ला सफाई नायक गुफरान अहमद बंटी दीपक कुमार ओझा “बंटी ओझा“ प्रभात शुक्ला, सत्यम सिंह, सुहैल अहमद, नगर वासी रामभवन चतुर्वेदी, राधाकांत तिवारी, कृष्ण कुमार मिश्रा सहित दर्जनों नगर वासी उपस्थित रहे।