हमीरपुर : जिला अस्पताल में दलालों के कारण मरीजों की जेब ढीली हो रही है और इस ओर अस्पताल प्रशासन कोई ध्यान नही दे रहा है। डाक्टरों के साथ बैठने वाले प्राइवेट दलाल सारा दिन मरीजों की ताक में रहते हैं और उन्हें गुमराह कर डाक्टर के कमरे में अच्छा इलाज होने की बात कहकर उनकी जेब ढीली करते हैं। जिससे मरीज परेशान है।
विकासखंड कुरारा के सिकरोढ़ी गांव निवासी रामधनी अपनी छह वर्षीय पुत्री दिव्या के गिरने पर पैर में चोट लगने पर सदर अस्पताल लेकर आया था। जहां पर उसने आर्थोपैडिक ओपीडी में दिखाया। एक्सरे होने पर पैर में फ्रेक्चर निकलने पर डाक्टर के करीब बैठे एक युवक ने उसे बाहर ले जाकर कहा कि डाक्टर के कमरे में दोपहर दो बजे के बाद 13 सौ रुपये में प्लास्टर कराओ क्योंकि यहां पर सही प्लास्टर नहीं होता है। जिससे तुम्हारी बच्ची का पैर खराब हो जाएगा। जब ग्रामीण रामधनी ने उसकी बात नहीं मानी तो प्लास्टर ना कर उसे परेशान किया जाने लगा। यह नजारा देख कुछ समाजसेवियों ने विरोध जताया तब जाकर ग्रामीण की पुत्री का प्लास्टर हो सका। सीएमएस डा.एसपी गुप्ता का कहना है कि आर्थोपेडिक ओपीडी में प्लास्टर के नाम पर मरीजों को परेशान करने का मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है। वह मामले की जांच कराएंगे।