कानपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर में रोड शो के जरिए सिख समाज के दिलों में प्रवेश करेंगे। वह कानपुर गुरूद्वारे में माथा टेकने के बाद शनिवार को रोड शो का शुभारंभ करेंगे। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं कानपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार रमेश अवस्थी भी मौजूद रहेंगे। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने रोड शो के मार्ग को पूरी तरह से सजा दिया है।
प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी कानपुर लोकसभा चुनाव में चौथी बार आ रहे हैं। मोदी शाम पांच बजे एयरफोर्स स्टेशन पर विशेष विमान से पहुंचेगे। वहां से सड़क मार्ग से गुमटी गुरुद्वारा लगभग 5.30 बजे आएंगे। वहां मत्था टेकने के बाद क्रॉसिंग से शाम को 5:45 बजे रोड शो की शुरुआत करेंगे। रोड शो समाप्त होने के बाद वह एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे और वापस दिल्ली लौट जाएंगे।
रोड शो की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने पुख्ता इंतजाम किया है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर गरुण कमांडों भी लगे हुए हैं। शनिवार सुबह से सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हैं। यातायात की व्यवस्था में लगे पुलिस कर्मियों को निर्धारित मार्ग पर तैनात कर दिया गया। वाहन पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। कानपुर नगर एवं अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं को लाने वाले वाहनों को खड़ा करने के लिए अस्थाई वाहन स्टैंड भी बनाया गया है।