पीआरबी जवान ने बुजुर्ग महिला की बचाई जान

मलिहाबाद,लखनऊ। शुक्रवार को एक बुजुर्ग महिला ने घर में हुए झगड़े के बाद जंगल में जाकर जहरीला पदार्थ पी लिया जहां वह बेहोशी की हालत में पड़ी थी। सौंच करने गई एक युवती ने इसकी सूचना 112 नंबर पर दी। मौके पर पहुंचे पीआरबी जवान ने बुजुर्ग महिला को अपनी गोद में उठाकर भर्ती कराया जिससे महिला की जान बच गई। इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा खूब हो रही है।

मलिहाबाद थाना क्षेत्र के मुगलपुरा गांव की रहने वाली गंगा देवी पत्नी स्वर्गीय छोटेलाल दोपहर में अपने घर पर थी। उनके घर में उनके बच्चों से कुछ बहस हुई जिससे नाराज होकर गंगा देवी घर से बाहर चली गई। बच्चों को लगा कि मां नाराज होकर गई है अभी वापस लौट आएगी लेकिन वह गांव से तकरीबन एक किलोमीटर दूर जंगल में जाकर एक जहरीला पदार्थ पी लिया जिसके कारण गंगा देवी वहां बेहोश हो गई। उधर शौच करने गई एक युवती ने जब एक बुजुर्ग महिला को बेहोशी की हालत में पड़ा देखा तो उसने इसकी सूचना डायल 112 पर दे दी। सूचना पर पीआरबी संख्या 4822 मौके पर पहुंच गई जिस पर तैनात सिपाही अमित कुमार तथा ड्राइवर देशराज ने सूचना देने वाली युवती से पूछताछ की तो सड़क से करीबन 600 मी अंदर जंगल में पड़ा होने की बात बताई। पुलिसकर्मी अमित कुमार जंगल के अंदर पैदल गए जहां से बेहोशी की हालत में बुजुर्ग महिला को अपनी गोद में उठाकर ले आए। कुछ दूर तक तो वह सरकारी गाड़ी में बुजुर्ग को इलाज के लिए ले जा रहे थे लेकिन तब तक पहुंची एंबुलेंस से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलिहाबाद में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने बताया कि इन्होंने कोई जहरीला पदार्थ पी लिया है। हालांकि इलाज के कुछ देर बाद महिला की हालत को डॉक्टर ने ठीक बताया। सिपाही अमित कुमार के इस सराहनीय कार्य की क्षेत्र भर में खूब प्रशंसा हो रही है।

Related Articles

Back to top button