मलिहाबाद,लखनऊ। मलिहाबाद तहसील क्षेत्र के सुरगौला गांव में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत एक ग्रामीण ने डीएम से लगाकर तहसील स्तर के अधिकारियों से की है। आरोप है की शिकायत के बाद भी कोई भी कानूनी कार्यवाही अवैध कब्जे दारों पर नहीं की जा रही है।
सुरगौला गांव निवासी कुमीचंद्र ने डीएम लखनऊ तथा तहसीलदार मलिहाबाद को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव में गाटा संख्या 307 जो राजस्व अभिलेखों में खाद गड्ढे में दर्ज है तथा गाटा संख्या 306 राजस्व अभिलेखों में स्कूल के नाम है। कुमीचद्र के अनुसार जमीन पर गांव के कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर मकान बना लिया गया है लेकिन शासन प्रशासन अवैध कबजेदारों पर कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं कर रहा है जिससे कब्जेदार आए दिन सरकारी भूमि पर कब्जा रहे हैं। कुमीचंद ने बताया की उसने जब अधिकारियों से अवैध कब्जे की शिकायत की तो दबंगों ने उसे गालियां दी और जान से मार डालने की धमकी दी है।