अमेठी । लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को प्रेस से बात करते हुए अमेठी से गांधी परिवार के न लड़ने और राहुल गांधी के रायबरेली से नामांकन करने के मुद्दे पर तीखा हमला बोला।स्मृति इरानी ने कहा कि इस समय जनता भी यह जानती है रायबरेली की जिन्हें अमेठी ने अस्वीकार कर दिया और जो अमेठी छोड़कर वायानाड चले गए वह रायबरेली के पूर्णतया कभी नहीं हो पाएंगे। प्रश्न यह होता है कि जब उन्होंने वायनाड में कहा कि वायनाड ही उनका परिवार है तो आज रायबरेली में क्या कहेंगे। स्मृति ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के दूरदर्शिता का परिणाम है कि आप आज अमेठी में कमल खिलता हुआ देख रहे हैं। प्रधानमंत्री जी ने पहले ही कह दिया था कि जैसे ही वायनाड में वोट पड़ जाएंगे राहुल गांधी एक नई सुरक्षित सीट ढूंढने में लग जाएंगे और प्रधानमंत्री जी की बात को आप यहां अक्षरशः सही साबित होते हुए देख सकते हैं। प्रियंका गांधी के सवाल पर भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने कहा कि मेहमानों का स्वागत है। लेकिन गांधी परिवार का अमेठी से चुनाव न लड़ने से यह संकेत मिलता है कि एक वोट पड़ने के पहले ही कांग्रेस ने अपनी हार स्वीकार कर लिया है।