हमीरपुर : बुधवार को समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों समेत कुल छह प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया। इस दौरान दो सेट भी लिए गए। नामांकन को लेकर कलेक्ट्रेट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे।
बुधवार को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजेंद्र कुमार सिंह ने पूर्व सांसद विशंभर प्रसाद निषाद, पूर्व मंत्री बादशाह सिंह, कांग्रेस के पूर्व विधायक जगदीश नारायण शर्मा, नगर पालिका चेयरमैन प्रत्याशी रहे सपा नेता युगांक मिश्रा के साथ पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं उनके बाद बसपा प्रत्याशी निर्दोष कुमार दीक्षित ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके अलावा राष्ट्र उदय पार्टी के ब्रजेश कुमार पाल, राष्ट्रीय बुंदेलखंड विकास पार्टी के प्रत्याशी पारध सिंह, स्पष्टवादी जन आधार पार्टी के प्रत्याशी संजीव कुमार व निर्दलीय प्रत्याशी राजेश सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजेंद्र कुमार सिंह के द्वारा चौथा सेट भी लिया गया। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी सारथ कुमार ने भी एक सेट लिया। इस तरह से बुधवार को सपा-बसपा समेत कुल छह प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन किया गया और दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लिए। वहीं पुराना तहसीलदार बंगला कालोनी परिसर में सपा प्रत्याशी अजेंद्र कुमार सिंह की ओर से जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने भाजपा पर जमकर हल्ला बोला।