रायबरेली: अरखा से परियावां स्टेशन के बीच रेलवे गेट पर साेमवार की भोर एक युवक बरेली पैसेजर से कट गया। जिसके कारण करीब 15 मिनट तक गाड़ी खड़ी रही। ऊंचाहार आरपीएफ पोस्ट प्रभारी मनोज भारद्वाज ने बताया कि मृतक प्रतापगढ़ के कोराली नवाबगंज का रहने वाला है। युवक के शव को नवाबगंज थाने की पुलिस ले गई है। बताया कि शनिवार काे अरखा व परियावां रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे लाइन से दो मीटर दूर अज्ञात महिला का शव भी मिला था। उसका भी शव नवाबगंज की पुलिस ले गई है।