किशोरी के पिता के तहरीर पर पांच के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
बलिया। खबर यूपी के बलिया जिले के द्वाबा क्षेत्र का है, जहां घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकली छात्रा को कुछ लोगों द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सोमवार को प्रकाश में आया है। अपहृता के पिता के तहरीर पर बैरिया पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दिया है।
बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की 16 वर्षीय किशोरी बीबी टोला पुल के पास 27 अप्रैल की सुबह दस बजे ट्यूशन पढ़ने गई थी, जो लौट कर घर नहीं आई। जिसके बाद परिजनों ने लापता किशोरी की तालाश करना शुरू किया। पता चला कि बिहार के कुछ लोग उसे बहला फुसला कर अपने साथ लेकर चले गए हैं। बताया जाता है कि आरोपियों की रिश्तेदारी किशोरी के गांव में है और वहां उनका आना-जाना बहुत पहले से था। किशोरी के पिता ने ग्राम रसूलपुर चट्टी जिला सारण छपरा बिहार के अमित ठाकुर, राजू ठाकुर, सुधीर ठाकुर पुत्रगण राजन ठाकुर, रोशनी ठाकुर पुत्री राजन ठाकुर, पूनम देवी पत्नी राजन ठाकुर के खिलाफ मारपीट करने, धमकी देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 363, 366, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है। इस बाबत एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि किशोरी के पिता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस को बिहार रवाना किया गया है।