मथुरा। थाना जैंत क्षेत्र के गांव जैंत में सोमवार दोपहर पानी की टंकी के पास लगे ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। आग धीरे-धीरे पानी के टंकी समीप जनजीवन मिशन के गोदाम तक पहुंच गई।
आग इतनी भीषण थी कि धुएं के काले गुबार दूर से दिख रहे थे। देखते ही देखते आग गांव के घरों तक पहुंच रही थी। इसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाई। पुलिस ने अग्निमशन की गाड़ी को बुलाकर आग बुझाने का कार्य शुरू किया। पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
बाइक कार से टकराई बनी आग का गोला
महावन। थाना जमुनापार क्षेत्र के लक्ष्मीनगर राया रोड़ पर गांव गौसना के समीप सोमवार को सुबह एक बाइक कार से टकरा गई बाइक आग का गोला बन गई। राहगीरों ने बाइक चालक की जान बचाई।
सोमवार को दीवाना कलां निवासी वीरेन्द्र सिंह पुत्र रुपेंद्र सुबह साढ़े नौ बजे मथुरा से अपने घर मोटरसाइकिल से जा रहा था। गांव गौसना के सामने राया की ओर से मथुरा के लिए एक कार जा रही थी। बाइक सवार ने ओवरटेक कर अपनी बाइक निकाली। सामने से आ रही कार से टकरा गई। बाइक कार से टकराते ही रेलवे लाइन की ओर गिरी गिरते ही बाइक में आग लग गई।
राहगीरों ने बाइक सवार वीरेन्द्र को घायल अवस्था में अस्पताल भेजा। मौके पर थाना जमुनापार पुलिस पहुंची। थाना निरीक्षक संजीव कुमार दुबे ने बताया घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है प्रार्थना पत्र आने पर कार्यवाही की जाएगी।