-बीजेपी से 10 साल का रिकॉर्ड मांगना है, हमारे समाज के लिए क्या क्या काम किया-आकाश आनंद
उन्नाव। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद आज उन्नाव एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। उन्नाव लोकसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी अशोक पांडेय ने पदाधिकारियों के साथ आकाश आनंद का जोरदार स्वागत किया । बसपा कोऑर्डिनेटर ने बाबा भीमराव अंबेडकर व कांशीराम को नमन कर मंच से बहन जी की सरकार में विकास व कानून व्यवस्था का जिक्र किया । बसपा कोऑर्डिनेटर ने युवाओं को फोकस करते हुए बीजेपी सरकार में रोजगार न मिलने को आरोप लगाते हुए तीखा हमला किया। कहा पीएम केवल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा करते रहे और 10 साल निकल गए । वहीं कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरते हुए कहा यूपी अपराध कैपिटल बन गई है । रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य सड़क के मुद्दे पर मौजूदा सरकार पर जमकर बरसे । मौजूदा सरकार पर हमले करते हुए बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाने की अपील की।
बसपा कोर्डिनेटर आकाश आनंद ने मंच से संबोधन में कहा कि दुश्मन आपके सामने से वार नहीं करेग।बहरूपियों से सावधान रहने की जरूरत है । वहीं विवादित बयान देते हुए कहा कि बहरूपियों को चप्पल मारकर भगा देना चाहिए । इलेक्ट्रल बॉन्ड के जरिए साढ़े 16 हजार करोड़ फिरौती के नाम पर लिया है । केवल बीएसपी ने इलेक्ट्राल बॉन्ड से चंदा नहीं लिया । बीजेपी से 10 साल का रिकॉर्ड मांगना है, हमारे समाज के लिए क्या क्या काम किया ।
शिक्षा, चिकित्सा, सुरक्षा के मुद्दे पर सवाल करना । बीजेपी ने शिक्षा के क्षेत्र में बुरा हाल कर दिया है । यूपी की जनता को गुजराती मॉडल नहीं चाहिए । 2014 में गैस 400 रुपए थी, अब 1200 का हो गया, पेट्रोल 60 से अब 100 हो गया । एक नंबर के धोखेबाज है । 60 महीने में कालाधन लाने को बोला था, अब तक कितना कालाधन पकड़ा गया । यूपी में हर रोज 1 किसान आत्महत्या करता है । हत्या के केस में सबसे ज्यादा यूपी में हैं । ये तरक्की की सरकार है या तबाही की
उन्नाव शहर के रामलीला मैदान में आयोजित बसपा की जनसभा में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे बसपा कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने बसपा प्रत्याशी अशोक पांडेय के समर्थन में जनता से वोट कर बहन मायावती के हाथों को और मजबूत करने की बात कही। मीडिया से बातचीत में बसपा राष्ट्रीय कोर्डिनेटर का बड़ा दावा हमारा किसी से मुकाबला नहीं। हमारी चुनौती अपनी पार्टी कों सत्ता में लाने की है । लॉ एन्ड ऑर्डर कों सुधारने और युवाओं कों रोजगार देने हमारी प्रथमिकता । इस बार हम पहले से ज्यादा सीटे लाने की कोसिस करेंगे । आकाश आनंद ने बहुजन समाज कों बहुरुपयों से सावधान रहने की अपील की। कहा कि सभी कों पता है बहुरूपिया कौन है ।