गौरीगंज अमेठी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह ने बताया कि विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में आज एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मलेरिया रोग से बचाव हेतु स्वास्थ्य, शिक्षा (बेसिक/माध्यमिक), पंचायतीराज/ग्राम विकास, नगर विकास विभाग आदि के द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अन्तर्विभागीय समन्वय से अन्तर्विभागीय जागरूकता बैठक का आयोजन, समस्त विभागों से समन्वय स्थापित कर विभाग के नोडल अधिकारी एवं कर्मचारियों को मलेरिया के कारण, लक्षण, बचाव एवं रोकथाम एवं आशा, आशा संगिनी व ए0एन0एम0 द्वारा रैलियों व गोष्ठियों के द्वारा व्यापक रूप से जनमानस में जागरूकता एवं नियमित रूप से सोर्स रिडक्शन, साफ-सफाई, मच्छरदानी का प्रयोग के लिए प्रेरित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा नोडल अध्यापक द्वारा प्रतिदिन बच्चों को प्रार्थना स्थल पर मलेरिया के कारण, लक्षण, बचाव एवं रोकथाम, साफ-सफाई, मच्छरदानी का प्रयोग, पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने व खुले में न सोने आदि एवं बच्चों को सोर्स रिडक्शन के प्रति प्रेरित करना तथा मलेरिया दिवस पर भाषण, क्विज व चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाय। इसी क्रम में उन्होंने बताया कि पंचायतीराज/ग्राम विकास विभाग द्वारा ग्राम स्तर पर कार्यरत समस्त अधिकारी, कर्मचारी व ग्राम प्रधान को मलेरिया रोग हेतु संवेदीकृत एवं रूके हुए जल स्रोतों से जल निकासी, झाड़ियों की कटाई व नालियों की सफाई कराकर एन्टीलार्वा का छिड़काव आदि कराया जाय, ग्राम स्तर पर मच्छर से बचाव के प्रति जागरूकता हेतु रैली व गोष्ठी का आयोजन कराया जाय तथा नगर विकास विभाग द्वारा नगर पालिका व नगर पंचायत में कार्यरत समस्त वार्ड मेम्बर, सफाई निरीक्षक, सफाई नायक व सफाई कर्मचारियों को मलेरिया रोग के कारण, लक्षण, बचाव एवं रोकथाम व उन्मूलन हेतु संवेदीकृत किया जाय तथा विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर व्यापक साफ-सफाई, नालियों से कचरा निष्कासन व एन्टीलार्वा स्प्रे व फागिंग आदि गतिविधि का आयोजन किया जायेगा।