समस्याओ को लेकर डीएम को ज्ञापन दिया

बदायूं । अत्याती टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में पिछले लगभग 2 सालों से कार्य कर रहे एमबीसियों द्वारा सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर बदायूॅं पहुंचकर जिलाधिकारी बदायूं को कंपनी द्वारा किए गए घोटाले संबंध में ज्ञापन दिया गया। इस दौरान मौजूद सभी एमबीसियों ने बताया कि अत्याती कंपनी द्वारा हमारे माध्यम से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार हेतु लोन बांटा जाता हैं और उसे मासिक किस्त के रूप में वापस लिया जाता है। प्रारंभ से ही कंपनी के आलाधिकारियों द्वारा जैसे बताया गया उसी माध्यम से ग्राहकों से लेकर किस्तों की धन राशि को जमा किया गया। लेकिन अब पिछले कुछ महीनों से पता चला है कि कंपनी द्वारा ग्राहकों की किस्तों को नहीं काटा और जमा की गई धन राशि का घोटाला कर दिया है। जिसके चलते सभी कस्टमरों की सिविल खराब होने का भी जिक्र करते हुए, ज्ञापन में कंपनी से ग्राहकों की किस्तें जमा कराकर उनकी सिविल सही कराएं जाने की मांग की गई है।

इस दौरान विजयपाल, अनिल कुमार, नेक सिंह, अनुज तोमर, प्रदीप यादव, पंकज कुमार, सतेंद्र सिंह, सोहेल खान, विमलेशा, अवनीश कुमार, योगेश पुरी, दुर्गेश कुमार, अहमद, नसीम आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button