हमीरपुर : कानपुर-सागर हाईवे पर देर रात कार की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुए किसान की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। किसान खेतों में फसल कटाई की निगरानी करने जा रहा था। घटना से मृतक किसान के घर कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
सदर कोतवाली के कुछेछा निवासी 70 वर्षीय किसान रामआसरे सोमववार की देर रात करीब 11 बजे के आसपास कानपुर-सागर नेशनल हाईवे पर पैदल अपने खेतों की ओर जा रहा था। घर से कुछ ही दूरी पर उसके खेत हैं, जहां फसल की कतराई चल रही थी। किसान के पुत्र पप्पू ने बताया कि पिता जब एआरटीओ कार्यालय के आगे निकले, तभी पीछे से अज्ञात कार ने टक्कर मार दी, जिससे पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। कार सवार मौके से फरार हो गया। राहगीरों और पुलिस की मदद से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही वह लोग भी अस्पताल भागे, लेकिन जब यहां पहुंचे तो पिता की मौत हो चुकी थी। अचानक हुई इस घटना से किसान के घर कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।