पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा जल्द

नई दिल्ली। पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए इस साल आयोजित मैट्रिक (क्लास 10) की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे। बोर्ड द्वारा मैट्रिक नतीजे जारी किए जाने की तिथि का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन बोर्ड के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार प्रकाशित विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में परीक्षाफल बृहस्पतिवार, 18 अप्रैल 2024 को जारी किए जाने के दावे किए जा रहे हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स PSEB की आधिकारिक वेबसाइट, pseb.ac.in पर लेटेस्ट अपडेट के लिए समय-समय पर विजिट करते रहें।

पिछले साल 97.56 फीसदी स्टूडेंट्स हुए थे पास
पंजाब बोर्ड द्वारा पिछले साल घोषित मैट्रिक परीक्षाफल में 97.56 फीसदी स्टूडेंट्स को पास घोषित किया गया था।

पिछले साल 26 मई को आए थे परिणाम
पिछले वर्ष पंजाब बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2024 की घोषणा 26 मई को की गई थी।

13 फरवरी से 5 मार्च तक हुई थी परीक्षाएं
PSEB ने पंजाब राज्य के मैट्रिक के स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 13 फरवरी से 5 मार्च तक किया था।

पास होने के लिए इंतने अंक जरूरी
पंजाब बोर्ड द्वारा मैट्रिक रिजल्ट में उन्हीं स्टूडेंट्स पास घोषित किया जाएगा, जिन्हें हर सब्जेक्ट में कम से कम 33 फीसदी मार्क्स प्राप्त होंगे।

इस वेबसाइट पर जारी होगा परिणाम
पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा PSEB की आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी।

इतने बजे हो सकती है घोषणा
पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा PESB द्वारा बृहस्पतिवार, 18 अप्रैल को दोपहर 3 बजे किए जाने की जानकारी विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में दी जा रही है। हालांकि आधिकारिक सूचना का अभी इंतजार है।

आधिकारिक डेट व टाइम का इंतजार
भले ही मीडिया रिपोर्ट्स में पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा बृहस्पतिवार, 18 अप्रैल को किए जाने के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन PSEB द्वारा मैट्रिक रिजल्ट डेट व टाइम को लेकर आधिकारिक सूचना जारी किए जाने का इंतजार है।

Related Articles

Back to top button