देशभर में राम नवमी की धूम रामलला का हुआ सूर्य तिलक

नई द‍िल्‍ली। देशभर में आज राम नवमी की धूम है। रामनगरी में यह रामनवमी विशेष है, क्योंकि रामलला का जन्मोत्सव नए मंदिर में मनाया जा रहा है। यह पल उन करोड़ों रामभक्तों के लिए विशेष होगा। जन्म के बाद विशेष यंत्र से सूर्य तिलक होगा। पढ़ें लाइव अपडेट्स…

रामलला का क‍िया गया द‍िव्‍य श्रृंगार
अयोध्‍या: अभि‍षेक के बाद रामलला का द‍िव्‍य श्रृंगार क‍िया गया। 12:16 म‍िनट पर होगा रामलला का सूर्य त‍िलक होगा।

श्री राम नवमी पर प्रभु के दिव्य श्रृंगार की छटा अदभुत है।

आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा- आज सब कुछ व‍िशेष है…
अयोध्‍या। राम मंदिर में राम नवमी उत्सव पर राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा, “…रामलला को छप्पन भोग लगाया गया। पूरी व्यवस्था कर ली गई है। आज राम नवमी का मेला है। भक्त प्रार्थना कर रहे हैं और आज सब कुछ विशेष है।”

रामलला का दिव्य अभिषेक
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने एक्‍स पर तस्‍वीरें शेयर करते हुए ल‍िखा, “श्री राम नवमी की पावन बेला में आज, श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु श्री रामलला सरकार का दिव्य अभिषेक किया गया।।”

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने ट्वीट किया, “श्री राम नवमी की पावन बेला में आज, श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु श्री रामलला सरकार का दिव्य अभिषेक किया गया।।”

रामलला की प्राण प्रत‍िष्‍ठा के बाद पहली बार राम मंद‍िर मे रामनवमी
रामनवमी के अवसर पर अयोध्या में राम मंदिर में पूजा की गई। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार अयोध्या के राम मंदिर में रामनवमी मनाई जा रही है।

Related Articles

Back to top button