बलिया। लोकसभा क्षेत्र 72 बलिया से बहुजन समाज पार्टी ने भारतीय सेना के पूर्व सैनिक लल्लन सिंह यादव को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। बता दे कि लल्लन सिंह यादव पुत्र अयोध्या सिंह यादव निवासी ग्राम बोरसिया पोस्ट फदनपुर, थाना-नोनहरा, जनपद-गाजीपुर के रहने वाले है। इनका वर्तमान पता मकान नंबर 172/के-1 श्रीनगर कालोनी फेज-3 सारनाथ, जनपद वाराणसी है। इनकी जन्मतिथि 14 जुलाई 1979 तथा शिक्षा-इण्टरमीडिएट है। इनकी पत्नी श्रीमती रंजना यादव है तथा पुत्री-साक्षी यादव, श्वेता यादव व पुत्र अभिषेक यादव है। वर्ष 2009 में सेना से सेवा निवृत्त होकर वर्ष 2010 में बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया था। लल्लन सिंह कारगिल का युद्ध भी लड़ चुके हैं। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री मायावती ने लल्लन सिंह यादव पर भरोसा जताते हुए बलिया लोकसभा से उन्हें प्रत्याशी घोषित किया है, जहां से पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र व राज्यसभा सांसद नीरज शेखर भाजपा उम्मीदवार हैं।