हमीरपुर : चिकासी थानाक्षेत्र के ग्राम बिलगांव डांडा घर से बरात जाने के बाद होने वाले महिलाओं के नकटउरे (नुक्कड़ नाटक) के दौरान एक युवक के साथ मारपीट हो गई। जिससे आहत होकर घर पहुंचे युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
बिलगांव डांडा गांव निवासी प्रशांत राजपूत ने बताया कि सोमवार को गांव के हरनारायण पासवान के पुत्र पान सिंह की शादी थी। घर से बरात जाने के बाद होने वाले नकटउरा में बाबा बनीं महिलाएं गांव में घूम रही थीं। तभी उसका 22 वर्षीय बड़ा भाई प्रिंस राजपूत डीजल लेने के बाद पैदल घर आ रहा था। तभी रास्ते में बाबा बनी महिलाओं ने रोक लिया और किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर महिलाओं ने उसके भाई के साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी। बताया कि प्रिंस घर आया और परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिसपर परिजन शादी वाले घर उलाहना देने चले गए तभी मारपीट से आहत युवक ने अपने घर पर कमरे में लगे पंखे के कुंडे के सहारे रस्सी से फांसी लगाकर जान दे दी। भाई प्रशांत ने बताया की प्रिंस गुड़गांव की एक कंपनी में काम करता था। होली पर वह घर आया था। बताया कि उसके पिता के नाम पांच बीघा जमीन है। वह तीन भाई प्रिंस, प्रशांत, श्याम करन है। पुत्र की मौत पर मां रामरती राजपूत का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं चिकासी थानाध्यक्ष भरत कुमार ने बताया प्रथम दृष्टया जांच में पाया गया कि परिजनों ने शव को फंदे से उतार उसे कूड़े में फेंक दिया था। जिससे घटना का स्वरूप बदला जा सके। हालांकि अभी तक किसी ने तहरीर नहीं दी है। यदि शिकायत आती है तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।