मलिहाबाद,लखनऊ। रविवार को एक महिला का शव कब्रिस्तान में पड़ा मिला पुलिस ने घटना स्थल से जहर की शीशी भी बरामद की है। उधर महिला की मौत की खबर मिलते ही उसके प्रेमी ने भी जहर पी लिया उसका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है। पुलिस ने महिला के शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
रहीमाबाद थाना क्षेत्र के जमोलिया गांव निवासी रामभजन अपनी पत्नी रीना मौर्या (30) और बेटे मानस, साहिल, हर्षित के साथ मलिहाबाद मिर्जागंज में किराए के कमरे में रहते थे। रविवार को रीना मौर्या का थोड़ी दूर ही कब्रिस्तान के पास शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस को घटना स्थल से जहरीले पदार्थ की शीशी मिली है। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर छानबीन सुरु कर दी है। उधर महिला की मौत की खबर मिलते ही उसके प्रेमी आनंद गुप्ता ने मलिहाबाद चौराहे के निकट जहर पी लिया। पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थय केंद्र मलिहाबाद में भर्ती कराया जहां से उसे गंभीर हालत में डाक्टर ने इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया। इंस्पेक्टर मलिहाबाद सुरेश सिंह ने बताया की पहले रामभजन और रीना जमोलिया गांव में ही रहते थे। करीब आठ माह पूर्व गांव के ही आनंद गुप्ता और रीना प्रेम प्रसंग के चलते भाग गए थे। कुछ दिन बाद वह दोनो घर लौट आए थे और रामभजन अपनी पत्नी और बच्चों के साथ किराए पर मलिहाबाद में रहने लगे थे। उन्होंने बताया की जानकारी में आया है की रीना और उसके पति का आनंद गुप्ता को लेकर अक्सर झगड़ा होता था। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।