कमरौली पुलिस ने किया बड़ा गुड वर्क
कमरौली अमेठी। थाने की पुलिस ने चोरी की पांच मोटरसाइकिलों के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है कमरौली पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान व लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अमेठी के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी के पर्यवेक्षण में रविवार को तलाश वांछित देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान उ0नि0 अभिनेष कुमार थानाध्यक्ष कमरौली मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक मोटरसाइकिल संख्या UP 6 B 5709 पर सवार अभियुक्त राहुल पाण्डेय पुत्र जगत नरायण निवासी पूरे बेचू मजरा महोना पश्चिम थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी उम्र करीब 27 वर्ष को बरसण्डा तिराहा मोड के पास से समय करीब 08:15 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया। मोटरसाइकिल संख्या UP 6 B 5709 के कागज मांगने पर दिखा न सका । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि यह मोटरसाइकिल चोरी की है जिसे मैनें अपने साथी राजू उपाध्याय पुत्र सहदेव प्रसाद उपाध्याय निवासी पूरे फल्लू पाण्डेय मजरा महोना थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी के साथ मिलकर ग्राम पूरे दीना पाठक मजरे सिन्दुरवा से विगत अठारह मार्च 2024 की रात में चुराया था । मैं अपने साथी राजू उपाध्याय के साथ मिलकर आसपास के जिलो में मोटरसाइकिलों की चोरी करके नम्बर प्लेट बदल कर चोरी की मोटरसाइकिलों को बेंच देते है। मैने, राजू उपाध्याय के साथ मिलकर अन्य 4 मोटरसाइकिल चोरी की है जो मेरे घर पर ग्राम पूरे बेचू मजरा महोना पश्चिम में घर में छिपाकर रखी है अभियुक्त की निशान देही पर उसके घर से 1.टीवीएस स्टार यूपी 42 जे 2569 2.बजाज बाक्सर यूपी 41 ई 4309 3.हीरो सुपर स्पलेन्डर यूपी 36 डी 6334 4.बजाज प्लेटिना बिना नम्बर प्लेट बरामद हुई। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष कमरौली अभिनेश कुमार ने बताया कि एक बाइक चोरों का गिरोह काफी दिनों से सक्रिय था उसी गिरोह के सदस्य और बाइक बरामद की गई इस कार्य में थाने के दरोगा लक्ष्मण सिंह चन्देल, रवीन्द्र प्रताप सिंह ,हेड कांस्टेबल अंकित दीक्षित, सिपाही उपेन्द्र सिंह ,गणेश कटियार , भगवान सिंह यादव के कठिन परिश्रम से चोरी की बाइक बरामदगी में सफलता मिली।