नवादा। भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर अंबेडकर पार्क में उनके आदमकद प्रतिमा पर रविवार को माल्यार्पण कर उन्हें गहरी श्रद्धांजलि व्यक्ति की गई। साथही उनके सपनों का भारत बनाने का संकल्प भी लिया गया ।अधिकारियों से लेकर नागरिकों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।
नवादा के डीएम प्रशांत कुमार ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि बाबा साहब के आदर्शों को अपनाकर ही नवादा जिले का चौमुखी विकास करूंगा ।उन्होंने कहा कि बाबा साहब के आदर्श आज भी समाज के बीच प्रसांगिक है ।इसे अपनाकर बेहतर समाज का निर्माण किया जा सकता है ।उन्होंने कहा कि उनके असीम तपस्या का फल ही भारत का संविधान है ।जिसका पालन से ही समाज में रामराज कायम हो सकता है।
डीएम ने कहा कि बाबा साहब पढ़ाई लिखाई पर काफी जोर दिया करते थे ।मेरा भी कर्तव्य होगा कि गरीबों के बच्चे स्कूल जाएं तथा पढ़ लिखकर वह आत्मनिर्भर बने।डीएम प्रशांत कहा कि बाबा साहब के बताए हुए रास्ते पर चलकर जिलावासियों के सहयोग से जिले के चौमुखी विकास के लिए प्रयास करूंगा ।