नोएडा। कोतवाली सेक्टर-126 क्षेत्र में एमिटी विश्वविद्यालय के छात्र को कार से खींचकर युवकों ने लात-घूंसों से जमकर पीटा। पिटाई का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। वीडियो में एक युवती भी युवक के साथ है जो युवकों के जाने के बाद उसे बचाती है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार के मुताबिक वीडियो करीब एक माह पुराना है। दिल्ली का एक युवक एमिटी विश्वविद्यालय में बीएएलएलबी तृतीय वर्ष में पढ़ाई करता है। करीब एक माह पूर्व वह एम3एम बिल्डिंग के पास एक महिला दोस्त के साथ सफेद रंग की फार्च्यूनर कार में बैठा था। तभी तीन युवक उसकी कार के पास आते हैं और खिड़की खुलवाकर बातचीत करने लगते हैं।
कार से खींचकर लात-घूंसों से जमकर किया वार
बातचीत के दौरान ही युवक उसे खींचकर बाहर निकालने का प्रयास करते हैं। जब लड़का विरोध करता है तो उसके पैर पकड़कर बाहर निकाल लेते हैं और लात-घूंसों की बौछार कर देते हैं। लड़का बचाव करता है और सड़क पर गिर जाता है। तभी एक अन्य युवक भी आता है और लात मारने लगता है। छात्र को लात-घूंसों से पीटने के बाद युवक भाग जाते हैं। तभी कार से निकली युवती सड़क पर पड़ी युवक के जूतों को उठाती है और गाड़ी में रख लेती है। युवक भी कराहते हुए खड़ा हो जाता है।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में
वीडियो प्रसारित होने के बाद हरकत में आई पुलिस जांच के बाद पीड़ित छात्र से संपर्क करती है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित से संपर्क हो गया है। वह फिलहाल चंडीगढ़ में है। पिटाई का कारण पता नहीं चल पाया है। शिकायत मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वीडियो करीब 20 मीटर दूर कार में बैठे किसी व्यक्ति ने बनाया था।