उन्नाव। उप्र क्रिकेट टीम में चयन के कराने के नाम पर जालसाजों ने गोरखपुर के खिलाड़ी से 10.45 लाख रुपये ठग लिए। चयन न होने पर जब रुपये मांगे तो जान से मारने की धमकी दी।
खिलाड़ी की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने जिला क्रिकेट एसोसिएशन सहारनपुर के चेयरमैन अकरम सैफी समेत उन्नाव निवासी दो भाइयों पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।
गोरखपुर जिले के उनवल निवासी सत्यप्रकाश यादव ने बताया कि उसके चाचा उपेंद्र यादव कानपुर पुलिस लाइंस में रहते हैं। वह मौजूदा समय में उन्नाव पुलिस लाइंस में आर्मोरर के पद पर पर तैनात हैं।
अच्छे प्रदर्शन के बाद भी नहीं हो रहा था चयन
सत्यप्रकाश ने बताया कि उप्र क्रिकेट एसोसिएशन में अंडर – 14, 16, 19 व 23 में कैंप किया और लगातार टीम में आने के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। किन्हीं कारणों से टीम में चयन नहीं हो पाया। वर्ष 2021 में वह चाचा उपेंद्र के पास उन्नाव आया। यहां उसकी मुलाकात सदर क्षेत्र के बसंत विहार निकट शेख फार्म कांशीराम कालोनी निवासी अनुराग मिश्रा से हुई। अनुराग पीतांबर नगर स्थित एक स्कूल में क्रिकेट अकादमी चलाता था।
अनुराग से इस संबंध में वार्ता हुई तो उन्होंने कहा कि उनका संबंध जिला क्रिकेट एसोसिएशन सहारनपुर के चेयरमैन अकरम सैफी से है। अकरम ही उत्तर प्रदेश के क्रिकेट को चला रहें है। वह जिसे चाहते हैं, टीम में वहीं खेलता है। सत्यप्रकाश का आराेप है कि अनुराग मिश्र ने झांसे में लेकर अकरम सैफी से मिलवाया।
‘अनुराग जैसा कह रहा है कर लो मैं टीम में कर दूंगा चयन’
अकरम सैफी ने कहा कि अनुराग जैसा कह रहा है वैसा कर लो मैं टीम में तुम्हारा चयन करा दूंगा। इसके बाद अनुराग मिश्र ने 10 लाख रुपये की मांग की। इस पर अनुराग मिश्र को आठ लाख रुपये नकद व अनुराग व उसके भाई अनुभव के खाते में धोखे से 2.45 लाख रुपये आनलाइन ट्रांसफर कर दिए। रुपये लेने के बाद अनुराग धमकाने लगा।
सदर कोतवाल प्रमोद मिश्र ने बताया कि सत्यप्रकाश की तहरीर पर अनुराग मिश्र उनके भाई अनुभव मिश्र व अकरम सैफी के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की गई है।