हमीरपुर (सुमेरपुर) : गत वर्ष देवगांव मार्ग में एक बैंक मित्र के साथ लूट हुई थी। जिसमें छह आरोपित जेल जा चुके हैं तथा फरार चल रहे इनामी आरोपित को पुलिस ने गुरुवार को तमंचे के साथ गिरफ्तार करके जेल भेजा दिया है।
बीते वर्ष 26 दिसंबर को कस्बे के देवगांव मार्ग में मौरंगर डंप के समीप छह बाइक सवार बदमाशों ने नकदी लेकर देवगांव जा रहे। कुण्डौरा निवासी बैंकमित्र में सुशील सिंह को रोककर नगदी, लैपटाप, मोबाइल लूट लिया था। पुलिस ने घटना के एक सप्ताह बाद चार युवकों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया था। इसके बाद दो और आरोपियों को पकड़ कर जेल भेजा। बुधवार को पुलिस ने घटना में शामिल सातवें आरोपी भोलू उर्फ शिवांशु सिंह निवासी बसिला थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट को तमंचा व कारतूस के साथ पैलानी तिराहा से गिरफ्तार करके न्यायालय भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक डा. दीक्षा शर्मा की ओर से फरवरी माह में 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तारी के दौरान थाना पुलिस के साथ एसओजी टीम मौजूद रही।