अधिवक्ताओं के हक के लिए लड़ूंगा लड़ाई: प्रदीप श्रीवास्तव

जिला बार एसोसिएषन के चुनाव में महामंत्री पद के लिए प्रदीप श्रीवास्तव ने दाखिल किया नामांकन

बाराबंकी। आगामी 24 अप्रैल को होने वाले जिला बार एसोसिएषन के चुनाव में नामांकन के अन्तिम दिन बुधवार को युवा अधिवक्ता प्रदीप श्रीवास्तव ने अपने समर्थकों के साथ महामंत्री पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर उन्होने जनपद के अधिवक्ताओं से वादा किया कि अगर सभी लोगों के सहयोग से मैं महामंत्री पद पर चुना गया तो अधिवक्ता प्रोटेक्षन एक्ट लागू करने हेतु व्यापक स्तर पर पैरवी करुंगा और शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्षन भी करुंगा। जिला बार एसोसिएषन को उत्तम श्रेणी तक लाभ पहुंचाने का भरसक प्रयास करुंगा। उन्होने आगे कहा कि पुस्कालय कक्ष का आधुनिकीकरण करवाऊंगा और अधिवक्ताओं के बैठने के लिए अलग से स्टडी रुम की भी व्यवस्था करुंगा। उन्होने आगे कहा कि जूनियर अधिवक्ताओं के बैठने के लिए अलग से सीट डलवाने के लिए जिला जज से बात करके नया ब्लाक बनवाने हेतु पैरवी करुंगा। अधिवक्ता चैम्बरो के पास फैली व्याप्त गंदगी तो दूर करवाऊंगा ही साथ ही में सौन्दर्यीकरण भी करवाऊंगा। श्री श्रीवास्तव ने आगे कहा कि महिला अधिवक्ताओं के लिए कचेहरी परिसर में महिला शौचालय की भी व्यवस्था करवायी जायेगी। महिलाओं के बैठने के लिए अलग से महिला कक्ष की व्यवस्था करवाऊंगा साथ ही में अधिवक्ता साथियों पर होने वाले उत्पीड़न के मामले में निःषुल्क पैरवी करुंगा।

जिला बार एसोसिएषन के आय को बढ़ाऊंगा साथ ही में जिस अधिवक्ता साथी की बहन और बेटी की शादी में 21 हजार रुपये शादी खर्चें में दूंगा। अधिवक्ताओं व उनकी पत्नी को अगर कोई गम्भीर बीमारी हुई तो 3 लाख रुपये की सहायता उपलब्ध करवाने का प्रयास करुंगा साथ ही में सामूहिक दुघर्टना बीमा की राषि 5 लाख रुपये करवाने की कोषिष करुंगा। उन्होने यह भी कहा कि प्रत्येक वर्ष होने वाले आठ मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उत्सव के रुप में मनाया जायेगा। प्रत्येक माह आय-व्यय ब्यौरा सूचना पट पर चस्पा करुंगा। विभिन्न मुद्दांे के बारे में भी महामंत्री पद पर चुनाव लड़ने वाले प्रदीप श्रीवास्तव का यह भी कहना है कि जिला बार एसोसिएषन के प्रत्येक अधिवक्ता मेरे घर के सदस्य हैं मुझे पूरा भरोसा है कि पिछली बार 2023 के चुनाव में मैं चुनाव हार गया था लेकिन इस बार अधिवक्ता मुझे निराष नही करेंगे। नामांकन के समय प्रदीप श्रीवास्तव के साथ में उनके दर्जनों समर्थक नामांकन के दौरान मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button