डीईओ ने दिलाई मतदान करने की शपथ, मतदाता हस्ताक्षर अभियान का किया शुभारम्भ
बदायूँ। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में जनपद के मतदाताओं को जागरूक करने के अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में भामाशाह चैक पर आयोजित मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने उपस्थित मतदाताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान शुरू किया है और मतदाता बनना आपका अधिकार है तो मतदान करना आपका कर्तव्य है। उन्होंने सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई व मतदाता हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ भी किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में वोट डालना बहुत जरूरी है इसलिए जनपद बदायूॅ में 07 मई 2024 को होने जा रहे लोकसभा के चुनाव में मतदान दिवस वाले दिन अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। जो हमारे समाज, राज्य और देश की भलाई के लिए जरूरी है, जितना अधिक मतदान होगा, हमारा लोकतंत्र उतना ही ज्यादा मजबूत होगा। चुनाव केवल प्रतिनिधि चुनने का अवसर मात्र ही नही बल्कि यह लोकतंत्र के महापर्व के रूप में मनाया जाता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग द्वारा एश्योर्ड आफ मिनिमम फैसिलिटी (ए0एम0एफ0) के अंतर्गत प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं के लिए समस्त आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की गयी हैं विशेषकर दिव्यांग मतदाताओं, वृद्ध मतदाताओं, महिलाओं हेतु मतदान केन्द्र पर उनकी सुविधानुसार व्यवस्थायें सुनिश्चित की गयी हैं। 85 आयु वर्ग के अधिक बुजुर्गों, 40 प्रतिशत से अधिक के दिव्यांग मतदाताओं के लिए उनके घर पर ही बैलेट पेपर से मतदान के प्रबन्ध किये गये हैं, इसलिए प्रत्येक मतदाता का यह दायित्व बनता है कि वह लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित मतदाताओं छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं को मतदान करने की शपथ ग्रहण करायी। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भामाशाह चैक पर मतदाता हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ किया साथ ही मतदाता सेल्फी प्वाइंट पर वृद्ध मतदाताओं, युवा मतदाताओं के साथ सेल्फी खिचवाकर मतदाताओं को जागरूक भी किया।
वहीं एक अन्य कार्यक्रम में लोकसभा सामान्य निर्वाचन में जनपद बदायूॅ में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत श्री कृष्ण इण्टर कालेज के छात्रों द्वारा चुनावी पाठशाला एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों द्वारा लघु नाटिका का मंचन किया गया जिसके माध्यम से मतदाताओं को मतदान दिवस 07 मई 2024 को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक किया गया।
स्वीप जागरूकता कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 वैभव शर्मा, उपजिलाधिकारी सदर एस0पी0 वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 प्रवेश कुमार, श्रीकृष्णा इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य संदीप भारती, नगर पालिका कन्या इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या अनीता जैन, जिला संगठन कमिशनर स्काउट असरार खाॅ, सहप्रभारी स्वीप सरवर अली, डा0 पंकज कुमार, पी0डब्लू0डी0 आईकन मो0 अयूब खाॅ, मुमताजउद्दीन, सत्यप्रकाश अग्निहोत्री, दिनेश पाल, सुवोध कान्त सुमन, प्रियंका, तनुज मिश्रा, का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।