बदायूं । थाना सिविल लाइंस इलाके के शेखूपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले गांव नौशेरा निवासी सचिन पुत्र मनोहर सिंह की लगभग तीन बीघा जमीन का चालसाज करके बैनामा कर दिया पीड़ित सचिन ने डीएम को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है । शिकायती पत्र में आरोप लगाया है। कि भूमि खसरा संख्या 260 मी रकवा 0,2 620 स्थित ग्राम गुनौरा बाजितपुर थाना सिविल लाइंस में वास्तविक मालिक हैं । उनके स्थान पर अज्ञात व्यक्तियों ने अपने चालसाज करके अपना फोटो आधार कार्ड लगाकर फ्रर्जी वैनामा करा दिया । जिल्द संख्या 3351 के पृष्ठ संख्या 219 से 238 क्रमांक 237 पर अज्ञात व्यक्तियों ने अपने फोटो चश्मा कर अपने आप को वास्तविक मालिक होने का फर्जी बैनामा आदिल पुत्र मोहम्मद मियां निवासी मोहल्ला कबूलपुरा निकट राधे की चक्की के सामने थाना सदर कोतवाली व गुलाम दस्तगीर पुत्र गुलाम बारिश निवासी गाड़ी मस्जिद के पास मोहल्ला कबूतरा गोटिया सदर कोतवाली के प्रथम पक्ष में कर पत्र गवाहन मोहम्मद सादिक पुत्र अफसर अली निवासी सलारपुर थाना सिविल लाइंस वसीम अली पुत्र अगले हसन निवासी सलारपुर थाना सिविल लाइंस ने झूठी गवाही देते दी हैं। उनके खिलाफ आधार कार्ड की फर्जी तरीके से चला साज करके बनाया गया है। इसकी शिकायत थाना सिविल लाइंस , जिलाधिकारी एसएसपी को पत्र देकर कार्रवाही की मांग की है। अगर फर्जी दस्तावेज बनाने वाले फर्जी बैनामा करने वालों के खिलाफ अगर पुलिस तत्काल कार्रवाई नहीं करती है। पीडित न्यायालय की शरण में जाने को बाध्य होगे ।