शिक्षित व्यक्ति को हर जगह मिलता है सम्मान- डॉ मलखान सिंह।

इन्हौना अमेठी- ‌ शिक्षित व्यक्ति अपने घर, परिवार, समाज और हर जगह सम्मान पाता है। शिक्षा इंसान को सम्मान दिलाती हैं। इसी प्रकार अब बदलते दौर में बालिकाओं व महिलाओं को भी शिक्षित करने पर हर तरह जोर दिया जा रहा है। हमें इसमें सहभागी बनना चाहिए, जिससे सभी का मान सम्मान बढ़ सके। यह बात वरिष्ठ पत्रकार डॉ मलखान सिंह प्राचार्य ने श्री पीडी पब्लिक स्कूल विकास नगर अशरफपुर स्कूल के उदघाटन अवसर पर कही।
इस अवसर पर श्रीमती आरती सिंह प्रधानाचार्य ने कहा कि समाज में हर जगह नारी का महत्व है। उसमें नेतृत्व व सृजन क्षमता प्रकृति प्रदत्त है। वह समाज को नई दिशा देने और सामाजिक बदलाव की हिम्मत रखती है, उसे मौका दिया जाना चाहिए अभिभावक अपने बेटियों को स्कूल में जरूर पढ़ायें। उन्होंने कहा, आज के दौर में महिलाओं को नारी से कम नहीं बल्कि समतुल्य समझना चाहिए। बीके विछोतिया ने नारी के व्यक्तित्व पर अपनी बात रखते हुए राष्ट्र के विकास में नारी के योगदान को नए सिरे से परिभाषित करने पर जोर दिया। 18 वीं सदी की समाज सेविका फूले द्वारा बालिका शिक्षा प्रोत्साहित करने किए प्रयासों की जानकारी दी। पीडी पबलिक स्कूल के संरक्षक डा मलखानसिंह ने स्कूल का फीता काट कर उदघाटन किया इस मौके पर तेज नारायण मिश्रा, अंगुरी प्रधान प्रतिनिधि राजाराम यादव, प्रबंधक अरुण कुमार ओझा, दीपक सिंह, अनमोल, दयाशंकर ओझा, धर्मवीर यादव, मोनिका,संत कुमार सिंह बेलवा जीत बहादुर सिंह उर्फ पुत्ती आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button