बाराबंकी। राजकीय कुष्ठ चिकित्सा कर्मचारी संघ बाराबंकी द्वारा कुष्ठकर्मचारियों से सम्बंधित पांच सूत्रीय ज्ञापन मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिया। राजकीय कुष्ठ चिकित्सा कर्मचारी संघ इकाई बाराबंकी जिला अध्यक्ष कमल किशोर मिश्र एवं मंत्री लव प्रसाद ने संयुक्त रूप से सीएमओ बाराबंकी को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि निदेशालय द्वारा कर्मचारियों के नाम से ट्रान्सफर टीए बजट दिनांक 29 जनवरी 2024 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को प्राप्त हुआ था। जिसमें दिनेश कुमार, सुरेश कुमार यादव व आलम नवाज के नाम से बजट प्राप्त हुआ था,परन्तु मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाराबंकी द्वारा 31मार्च 2024 तक ट्रान्सफर टीए बिल पर हस्ताक्षर नहीं करने के कारण भुगतान नहीं हुआ। संविदा के अल्प वेतन पाने वाले कुष्ठ कर्मचारियों का टीए बिल समय से प्रस्तुत करने के बाद भी भुगतान नहीं किया गया।जनपद में कर्मचारियों को प्रत्येक माह 01 तारीख को वेतन नहीं मिल रहा है प्रत्येक माह 01 तारीख को वेतन देने हेतु अनुरोध किया गया है। सरकार द्वारा 06 माह पर महंगाई भत्ता की किस्त समय से दी जा रही है परन्तु मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा महंगाई भत्ता का एरियर कर्मचारियों के जीपीएफ में समय से नहीं भेजा जा रहा है। महंगाई भत्ते के एरियर के भुगतान की मांग की गयी। जिला कुष्ठ अधिकारी बाराबंकी को वित्तीय आईडी नहीं दी गयी है जिससे आवश्यक सामग्री रिपोर्टिंग प्रपत्र , दवा आदि की खरीद समय पर नहीं हो रही है। जिला कुष्ठ अधिकारी को अधिकार देने की मांग की गयी क्योंकि समकक्ष अधिकारी जिला क्षयरोग अधिकारी को समस्त अधिकार दिया गया है।