मातृ भूमि की भक्ति व लोकतंत्र की शक्ति भाजपा का आधार…राजरानी रावत

भाजपा का 45 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

सभी बूथों पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

बाराबंकी। भाजपा का 45 वां स्थापना दिवस शनिवार को धूमधाम से मनाया गया।जिला से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं ने उल्लास और उमंग के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई भी दी। जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार मौर्य ने सुबह जिला कार्यालय पर पार्टी का ध्वजारोहण करके कार्यक्रमों की शुरुआत की। जिला अध्यक्ष ने कहा भाजपा एक राजनैतिक पार्टी मात्र नहीं है बल्कि एक विचारधारा है जिसके लिए राष्ट्र प्रथम है। पार्टी के सभी बूथों पर संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी व दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवम पुष्पर्चन करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।सुबेहा मंडल के जमीन हुसैनाबाद गांव के बूथ संख्या 365 पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक दिनेश रावत एवम राजरानी रावत ने हिस्सा लिया।राजरानी रावत ने कहा कि भाजपा के लिए राष्ट्र सदा सर्वोपरि रहा है। एक भारत-श्रेष्ठ भारत जिसकी आस्था का मूलमंत्र रहा है। जब जनसंघ का जन्म हुआ था, तो पार्टी के पास न ज्यादा सियासी अनुभव था, साधन और संसाधन भी नहीं थे। लेकिन मातृभूमि के प्रति भक्ति और लोकतंत्र की शक्ति के बलबूते भाजपा 2 सांसदो से 303 सांसदो वाली विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है और अबकी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 400 पार के ऐतिहासिक लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर अग्रसर है।उन्होंने कहा कि संस्थापकों के बताए रास्ते पर चलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा देश के 80 करोड़ लोगो को मुफ्त राशन मुहैया कराना ,45 करोड़ को जनधन खाते से जोड़ना,50 करोड़ गरीबों को पांच लाख तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराने जैसी तमाम योजनाएं सामाजिक न्याय की सशक्त अभिव्यक्ति है।इस अवसर पर अवधेश श्रीवास्तव संदीप गुप्ता , विजय आनंद बाजपेई ,प्रमोद तिवारी, रामेश्वरी त्रिवेदी राम देव सिंह,रामसागर मौर्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button