‘‘पहले मतदान, बाद में जलपान’’
‘‘लोकतंत्र की सुनों पुकार, मत खोना अपना अधिकार’’
‘‘निर्वाचन से जुड़ी जानकारी के लिये डायल करें हेल्प नं0-1950’’
‘‘विकास खण्ड कार्यालय परिसर सादाबाद से जिला निर्वाचन अधिकारी अर्चना वर्मा ने मतदाता जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।’’
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड कार्यालय परिसर सादाबाद में आयोजित मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी अर्चना वर्मा ने कहा कि लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाऐं मतदान करने अवश्य जायें।
विकास खण्ड कार्यालय परिसर सादाबाद में आयोजित मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला निर्वाचन अधिकारी अर्चना वर्मा ने सरस्वती प्रतिमा के छवि चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया। तत्पश्चात् खण्ड विकास अधिकारी ने मंच पर उपस्थित अधिकारियों एवं अतिथियों का स्वागत बुके भेंट कर किया।
कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान के प्रति छात्र/छात्राओं को जागरूक किया तथा मतदाता शपथ दिलाई दिलायी कि ‘‘हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेगें तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांन्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे’’।
उन्होंने जनपद में 07 मई 2024 को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों का नाम मतदाता सूची में है, वह मतदान करने अवश्य जायें। उन्होंने कहा कि यह मत सोचना कि एक वोट से क्या होगा। प्रत्येक वोट लोकतंत्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाता हैै। उन्होंने उपस्थित विभिन्न स्कूलों के अध्यापक/अध्यापिकाओं, छात्र/छात्राओं एवं आमजन से अपने परिवार के सदस्यों, अभिभावकों तथा पड़ोसियों को मतदान के महत्व एवं मतदान करने हेतु जागरूक करने को कहा। उन्होंने आगामी 07 मई 2024 को जनपद में होने वाले मतदान में महिला मतदाताओं की भागीदारी शतप्रतिशत सुनिश्चित करने एवं महिला मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आवाहन किया।
उन्होंने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के तहत जनपद में 07 मई 2024 को तृतीय चरण के अंतर्गत मतदान होगा। किसी के प्रलोभन में आकर मतदान न करें, अपनी आगामी पीढी़ के भविष्य को ध्यान में रखते हुए मतदान अवश्य करें और सुयोग्य व्यक्ति को चुनें। यदि आप किसी भी व्यक्ति को मतदान नहीं करना चाहते हैं तो उस दशा में आप नोटा बटन का प्रयोग कर सकते हैं परंतु मतदान करने अवश्य जाऐं। उन्होंने सभी मतदाताओं से आवाहन किया कि मतदान के दिन सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो। सभी कामों को छोड़कर पहले मतदान करें। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सहभागिता सबसे महत्वपूर्ण है वह स्वयं मतदान करें और अपने आस-पड़ोस तथा परिवारीजनों को भी मतदान करने के लिए अवश्य मतदान केंद्र पर भेजे। अपने मत का प्रयोग कर अपने मनपसंद प्रतिनिधि को चुनकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अहम योगदान प्रदान करें। मतदान करने हेतु सभी को समान अधिकार प्रदान किए गए हैं। इसमें किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं रखा गया है। आप सभी लोग अपने मत का प्रयोग बिना किसी जाति, धर्म, मजहब, किसी प्रलोभन या किसी के दबाव में आकर न करें बल्कि अपने बुद्धि और विवेक से निष्पक्ष ढंग से मतदान करें।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में है, परंतु उनके पास वोटर कार्ड नहीं है तो वह आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गये फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद् सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र, यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र के माध्यम से अपना मतदान कर सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित मतदाता जागरूकता की प्रशंसा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र ने सहायक अध्यापक/अध्यापिकाओं एवं छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुये मतदान के महत्व को रेखांकित किया एवं आगामी 07 मई को होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित समस्त विद्यार्थियों/शिक्षकांे एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा मिलकर मतदाता जागरुकता रैली निकाल कर जन संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान यतेन्द्र चौहान ने मतदाता जागरूकता गीत, उच्च प्राथमिक विद्यालय रतनगढ़ी की सहायक अध्यापिका नीलम व छात्राओं ने कठपुतली के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, बी0आर0सी0 सादाबाद की छात्राओं ने सामूहिक नृत्य तथा नुक्कड़ नाटक, रतनगढ़ी की छात्रा कु0 ममता ने गीत व सहायक अध्यापक पुष्पेन्द्र सिंह ने छात्र-छात्राओं के साथ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रमों पर प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी सादाबाद, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सादाबाद, ग्राम प्रधान, विभिन्न स्कूलों के सहायक अध्यापक/अध्यापिकाऐं व छात्र/छात्राऐं आदि उपस्थित रहे।