हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर आज एक ही चरण में वोट जारी

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर आज एक ही चरण में वोट डाले जा रहे हैं. इस बार के चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस, जेजेपी, आईएनएलडी और बीएसपी के बीच मुकाबला है. 1031 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं

थोड़ी देर में वोट डालेंगे CM सैनी

हरियाणा के मुख्यमंत्री और लाडवा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नायब सिंह सैनी ने कहा, “मैं अब गुरुद्वारा जा रहा हूं, मत्था टेकूंगा और फिर वोट डालने जाऊंगा.”

हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आएगीः चंद्र मोहन

पंचकूला विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार चंद्र मोहन ने वोट डालने के बाद कहा, “निश्चित रूप से हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आएगी. मैं हरियाणा के मतदाताओं से अपील करूंगा कि हरियाणा की प्रगति और खुशहाली के लिए सरकार बदलनी जरूरी है, हमारी सरकार आने पर हम अपने सभी वादे पूरे करेंगे.”

पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर ने डाला वोट

हरियाणा में वोटिंग शुरू हो गई है. राज्य के पूर्व CM और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में अपना वोट डाल दिया है.

सोनीपत के बड़ौदा सीट पर भी मॉक पोलिंग

हरियाणा के सोनीपत जिले की बड़ौदा विधानसभा सीट के भैंसवाल गांव के राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पोलिंग बूथ संख्या 198, 200 और 201 पर मॉक पोलिंग शुरू हो गई है. इस सीट से कांग्रेस के इंदुराज सिंह नरवाल, JJP के दीपक मलिक, BJP के प्रदीप सिंह सांगवान और AAP के संदीप मलिक चुनाव लड़ रहे हैं.

हिसार के आदमपुर में मॉक पोलिंग शुरू

हरियाणा के हिसार जिले की आदमपुर सीट पर मतदान केंद्रों पर मॉक पोलिंग शुरू हो गई है. इस सीट से जेजेपी के कृष्ण गंगवा प्रजापति, कांग्रेस के चंद्र प्रकाश लाल, बीजेपी के भव्य बिश्नोई, AAP के भूपेंद्र बेनीवाल और इनेलो के रणदीप चौधरीवास चुनाव लड़ रहे हैं.

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान केंद्रों पर हुआ मॉक पोल

हरियाणा के कैथल विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या-120, इंडस पब्लिक स्कूल में मॉक पोल शुरू. कैथल सीट से कांग्रेस के आदित्य सुरजेवाला, बीजेपी के लीला राम, आप के सतबीर सिंह गोयत और जेजेपी के संदीप गढ़ी चुनाव लड़ रहे हैं

हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आएगीः चंद्र मोहन
पंचकूला विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार चंद्र मोहन ने वोट डालने के बाद कहा, “निश्चित रूप से हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आएगी. मैं हरियाणा के मतदाताओं से अपील करूंगा कि हरियाणा की प्रगति और खुशहाली के लिए सरकार बदलनी जरूरी है, हमारी सरकार आने पर हम अपने सभी वादे पूरे करेंगे.”

हरियाणा में वोटिंग शुरू

हरियाणा में वोटिंग शुरू हो गया है. 90 सीटों वाले विधानसभा में 1031 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज होगा.

देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल हरियाणा की तीसरी सबसे धनी उम्मीदवार

हरियणा में इस बार सबसे अमीर प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु हैं. वह हिसार जिले की नारनौंद विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं. कैप्टन अभिमन्यु की कुल संपत्ति 491 करोड़ है. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के रोहतास सिंह हैं. गुरुग्राम की सोहना सीट से उतरे रोहतास की संपत्ति 484 करोड़ रुपए है. वहीं, देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की तीसरी सबसे धनी प्रत्याशी हैं. हिसार से चुनाव लड़ रहीं सावित्री ने अपने नाम कुल 270 करोड़ की संपत्ति बताई है.

दो करोड़ से ज्यादा मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि 2,03,54,350 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं जिनमें 8,821 मतदाता सौ वर्ष से अधिक उम्र के हैं. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा.

आठ अक्टूबर को होगी मतगणना

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लगातार तीसरी बार राज्य की सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही है, वहीं कांग्रेस एक दशक के बाद सरकार में वापसी की उम्मीद कर रही है.मतगणना आठ अक्टूबर को होगी.

हरियाणा में उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज

हरियाणा की 90 विधानसभाओं के लिए मतदान आज होगा और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडा, कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट और जजपा के दुष्यंत चौटाला और 1027 अन्य उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा.

हरियाणा में मतदान आज, सुबह 7 बजे से डाले जाएंगे वोट

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सभी 90 सीटों पर आज वोट डाले जाएंगे. वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हो जाएगी और शाम 6 बजे तक चलेगी. इस बार के चुनाव में 1031 उम्मीदवार मैदान में हैं.

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सभी 90 सीटों पर आज वोट डाले जाएंगे. वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हो जाएगी और शाम 6 बजे तक चलेगी. इस बार के चुनाव में 1031 उम्मीदवार मैदान में हैं. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ-साथ कांग्रेस ने भूपेंद्र हुड्डा, जेजेपी के दुष्यंत चौटाला और आईएनएलडी के अभय चौटाला की किस्मत दांव पर लगी है. अंबाला कैंट में बीजेपी के अनिल विज तो जुलाना सीट से विनेश फोगाट पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार प्रदेश के 2,03,54,350 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. मतदान के लिए प्रदेश में 20 हजार 632 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इस बार के चुनाव में एक तरफ बीजेपी हैट्रिक लगाने की कोशिश में है तो दूसरी ओर कांग्रेस 10 साल का सूखा खत्म करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाई हुई है. इसके अलावा जेजेपी भी अपनी सियासी जमीन बचाने में जुटी हुई है

Related Articles

Back to top button