मुंबई। प्रतिष्ठित आइआइटी बांबे के 85 छात्रों ने कैंपस प्लेसमेंट में एक करोड़ रुपये का पैकेज हासिल किया है। इस बैच को 63 अंतरराष्ट्रीय आफर भी मिले हैं। संस्थान ने कहा कि इस सीजन में बड़े पैमाने पर भर्ती के लिए कैंपस का दौरा करने वाली कंपनियों में एसेंचर, एयरबस, एयर इंडिया, एपल, आर्थर डी.लिटिल, बजाज, बार्कलेज, कोहेसिटी, दा विंची, डीएचएल, फुलर्टन, फ्यूचर फर्स्ट, जीई-आइटीसी, ग्लोबल इनर्जी एंड एन्वायरन और गूगल रहीं।
इनके अलावा हांडा आर एंड डी, आइसीआइसीआइ-लोम्बार्ड, आइडियाफोर्ज, आइएमसी ट्रेडिंग, इंटेल, जगुआर लैंड रोवर, जेपी मार्गन चेस, जेएसडब्ल्यू, कोटक सिक्योरिटीज, मार्श मैक्लेनन, महिंद्रा ग्रुप, माइक्रोन, माइक्रोसाफ्ट, मार्गन स्टेनली, मर्सिडीज-बेंज, एलएंडटी, एन सिक्योरिटी ने भी भर्तियां कीं। जिन क्षेत्रों में सबसे अधिक आफर दिए गए वे इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, आइटी / साफ्टवेयर, वित्त / बैंकिंग / फिनटेक, प्रबंधन परामर्श, डेटा विज्ञान और एनालिटिक्स, अनुसंधान और विकास और डिजाइन हैं।
संस्थान ने कहा कि इस बार 63 अंतरराष्ट्रीय आफर मिले जो जापान, ताइवान, दक्षिण कोरिया, नीदरलैंड, सिंगापुर और हांगकांग के थे। प्रति वर्ष एक करोड़ रुपये से अधिक सीटीसी के 85 आफर मिले। आइआइटी बांबे में प्लेसमेंट सीजन 2023-24 का पहला चरण 388 घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के भाग लेने के साथ समाप्त हुआ। गत 20 दिसंबर तक 1,340 आफर दिए गए जिनके जरिये 1,188 छात्रों को नौकरी मिली।