कार्मिकों की सूची तैयार, 28 मई से प्रशिक्षण की होगी शुरुआत
उन्नाव। लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने कार्मिकों की सूची तैयार करनी शुरू कर दी है। 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए कुल 84 टीमें वोटों की गिनती करेंगी। 18 टीमें रिजर्व रहेंगी। एआरओ टेबल के लिए 12 टीमें अलग से होंगी। हर टीम में गणना पर्यवेक्षक समेत चार सदस्य होंगे।
13 मई को मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब परिणाम के लिए वोटों की गिनती होनी है। मतगणना स्थल पर विधानसभावार 14-14 टेबल लगाई जाएंगी। इस तरह से छह विधानसभाओं में 84 टीमें गणना के लिए गठित की गई हैं। प्रत्येक टीम में चार कार्मिक रखे गए हैं। इनमें गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक, गणना सहायक चतुर्थ श्रेणी और गणना माइक्रो आब्जर्वर शामिल हैं। काउंटिंग की जिम्मेदारी 336 कार्मिकों को होगी। इसके अलावा सहायक निर्वाचन अधिकारी (एआरओ) टेबुल के लिए 12 टीमें अलग रखी जाएंगी।
वहीं, हर विधानसभा में तीन टीमें रिजर्व में रहेंगी। इन कार्मिकों को 28 मई से प्रशिक्षण दिया जाएगा। एसवीएम इंटर काॅलेज में ईवीएम के जरिए वोटों की गिनती करने के तरीकों की जानकारी दी जाएगी। एनआईसी में ईटीबीपीएस वोट की गिनती के लिए कंप्यूटर के माध्यम से ट्रेनिंग दी जाएगी। सेना के जवानों के 3103 इलेक्ट्रानिकल ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम (ईटीपीबीएस) से आए मतपत्रों की गिनती के लिए अलग से 10 टेबल लगेंगी। सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि कार्मिकों की सूची तैयार की जा रही है। 28 मई से प्रशिक्षण देने की शुरुआत होगी।