राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने नववर्ष 2025 से ठीक पहले सुरक्षा के मद्देनजर जिले में बड़े स्तर पर सिक्योरिटी ड्राइव चलाया. इस दौरान गाजियाबाद की कविनगर, नगर कोतवाली, विजयनगर और मधुबन बापूधाम थाना पुलिस ने अपने क्षेत्र के सभी छोटे बड़े होटलों की जांच की. पुलिस ने होटलों के लाइसेंस से लेकर वहां ठहरने वाले लोगों का ब्यौरा भी देखा. इस दौरान 82 होटल और लॉज बिना लाइसेंस के पाए गए. पुलिस ने इन सभी होटलों को सीलकर आगे की कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को अवगत कराया है.
डीसीपी नगर के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के तहत पुलिस ने 122 से अधिक होटल एवं लॉज का निरीक्षण किया. इन सभी होटलों में खुद थाना प्रभारी लाव लश्कर के साथ पहुंचे और होटल के लाइसेंस की जांच की. इस दौरान होटल में ठहरने वालों की आईडी और उनके संबंध में रजिस्टर में एंट्री भी देखी. इस दौरान ज्यादातर होटल में बड़ी गड़बड़ी मिली है. पुलिस के मुताबिक 82 होटल संचालकों के पास तो लाइसेंस ही नहीं था. वहीं आधा दर्जन से अधिक होटलों में आपत्तिजनक गतिविधियां पायी गई हैं.
पुलिस ने चलाया सिक्योरिटी ड्राइव
इसी प्रकार करीब दर्जन भर होटलों में ठहरने वालों का ब्यौरा दर्ज करने में लापरवाही का मामला सामने आया है. पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक इन सभी होटलों को सीलकर दिया गया है. इस संबंध में होटल संचालकों के खिलाफ मुकदमे भी दर्ज किए जा रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन की ओर से इस संबंध में अलग से कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि नव वर्ष पर शहर में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिले भर में सिक्योरिटी ड्राइव शुरू की गई है. इसी क्रम में डीसीपी नगर और डीसीपी ग्रामीण जोन ने अपने अपने क्षेत्र में होटलों की जांच पड़ताल कराई है.
82 होटलों पर एक्शन
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक इस कार्रवाई में कुल 108 होटल और लॉज की जांच हुई है. इस दौरान 82 होटल और लॉज बिना लाइसेंस के संचालित होते पाए गए. उन्होंने बताया कि शहर में किसी तरह का होटल या गेस्टहाउस संचालित करने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है. इसके अलावा होटल में ठहरने वाले हरेक आदमी का विवरण रजिस्टर में दर्ज करना होता है. इन होटलों में इन्हीं नियमों का उल्लंघन पाया गया है.
ये होटल हुए सीज
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक जांच के दौरान जिन होटल और लॉज के पास लाइसेंस नहीं था, उन्हें नियमानुसार सील कर दिया गया है. इनमें मुख्य रूप से ओम विहार में शंकर होटल, एनएच 24 पर सिटी प्राइड इन, जोपस इन, ओयो रिलेक्स इन, ताज हाईवे पर द सफायर इन, परफेक्ट स्टे और हैप्पी होटल शामिल है. इसके अलावा बहरामपुर में लिव इन होटल, रॉयल गेस्ट हाउस और डायमंड गेस्ट हाउस शामिल है.